भारत

Stone pelting on Vande Bharat train: मुजफ्फनगर के पास वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

वंदे भारत ट्रेन पर मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा नारा रेलवे स्टेशन पर शरारती तत्वों ने पत्थर फेंक दिया। इससे एक बोगी का शीशा टूट गया। हालांकि किसी को चोट नहीं आई।

Stone pelting on Vande Bharat train: यात्री ने बनाई घटना की वीडियो, जांच में जुटी पुलिस

Stone pelting on Vande Bharat train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार शाम को आनंद विहार से देहरादून के लिए चली थी। बताया गया कि जब यह ट्रेन मुजफ्फरनगर जनपद में मंसूरपुर से मुजफ्फरनगर के बीच जड़ौदा व नरा के निकट पहुंची तो किसी ने ट्रेन पर पत्थर मारा जिससे ट्रेन का शीशा चटक गया था। किसी यात्री को चोट नहीं आई थी। यह घटना शाम लगभग साढ़े सात बजे हुई। इसके बाद ट्रेन मुजफ्फरनगर स्टेशन पर रुकी लेकिन स्टेशन स्टाफ को जानकारी नहीं दी गई। पौने घंटे बाद ट्रेन के सुरक्षा कर्मचारियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी तो रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंच कर जानकारी जुटाने की कोशिश की। यह टीम आधी रात तक आरोपी को तलाशती रही लेकिन सफलता नहीं मिली।

रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

बाद में रेलवे सुरक्षा बल के थाने में तैनात दरोगा सतेंद्र सिंह द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। घटना के बारे में रेलवे सुरक्षा बल की कमांडेंट प्रियंका ने रात में ही घटना की जानकारी ली और जल्द घटना का खुलासा करने के आदेश दिए।

29 मई को शुरू हुई ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 29 मई को देहरादून से चलकर दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन के शुरू होने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद देहरादून पहुंचे थे। 

Read more: Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव में केजरीवाल की एंट्री, 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ मोहल्ला क्लीनिक, नौकरी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का किया वादा

पत्थराबाजी की ये 7वीं घटना

जनवरी 2023 से वंदे भारत ट्रेन पर पत्थराबाजी की ये 7वीं घटना है। इसके पहले मई में केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे। 6 अप्रैल को भी ऐसी ही घटना हुई थी, जब विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था। इसके पहले जनवरी में विशाखापत्तनम में ही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई थी। 12 मार्च को पश्चिम बंगाल में वंदे भारत पर पथराव की घटना हुई थी, जिसमें ट्रेन की खिड़की के शीशे को नुकसान पहुंचा था। पूर्व रेलवे ने बताया था कि पत्थरबाजी की घटना मुर्शिदाबाद के फरक्का में हुई थी। जनवरी 2023 में आरपीएफ ने बताया था कि दार्जिलिंग जिले में पथराव की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस की खिड़की के दो शीशे टूट गए थे। इसी महीने हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर मालदा के पास पथराव हुआ था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button