जॉब्स

IBPS RRB 2023: ग्रामीण बैंकों में 8611 पदों की भर्ती के लिए करें आवेदन, ये रहे अप्लाई लिंक

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल के पदों के लिए आवेदन कर सकते है।उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

IBPS RRB 2023: आज है आखिरी तारीख, करें आवेदन इस अप्लाई लिंक पर

IBPS RRB 2023: ग्रामीण बैंक में सरकारी नौकरी के पाने  का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक  महत्वपूर्ण सूचना। देश भर के विभिन्न  ग्रामीण बैंकों में 8611 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया जा रहा है।( इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन) के द्वारा आयोजित की जा रही इस भर्ती के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज), ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 के कुल 8611 पदों पर भर्ती किया जाएगा। इन ग्रामीण बैंकों में पदों की भर्ती के लिए चल रहे ऑनलाइन आवेदन करने की आज यानी बुधवार, 21 जून 2023 आखिरी तारीख है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए है,वो बिना वक्त गवाएं जल्दी से अप्लाई करें। ग्रामीण बैंकों में ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख 1 जून 2023 से शुरू हो गई थी।

IBPS RRB 2023:किन पदों पर करे आवेदन

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल के पदों के लिए आवेदन कर सकते है।उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।आवेदन भरने की उम्मीदवारों की उम्र ऑफिस असिस्टेंट के लिए 18 से 28 है,तो ऑफिसर स्केल 1  के लिए 30 वर्ष ऑफिसर स्केल 2 के लिए 40 वर्ष है।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

ग्रामीण बैंक में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आइबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करके  और फिर पंजीकृत से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकते है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 850 रुपये के आवेदन फीस का ऑनलाइन  से ही करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को लिए आवेदन फीस 175 रुपये ही हैI उम्मीदवारों को प्रीलिम्स, मेंस और कॉमन इंटरव्यू में शामिल होना होता है, जबकि स्केल II और III ऑनलाइन  के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होती है और इंटरव्यू में शामिल होना होता है।

Read more: Karnataka Politics: “भैंसों को काट सकते है तो गायों को क्यों नहीं”, इस बयान पर घिरे पशुपालन मंत्री वेंकटेश

IBPS RRB 2023 : ग्रामीण बैंकों के परीक्षा पैटर्न

यह परीक्षा ऑफिसर स्केल 2 और ऑफिसर स्केल 3 पद के लिए आयोजित नहीं की जाती है। ऑफिसर स्केल 1 पद के लिए आईबीपीएस आरआरबी  प्रीलिम्स परीक्षा में उम्मीदवारों से 45 मिनट की समय में कुल 80 अंक के लिए कुल 80 प्रश्न  जाते है।इस पद के लिए  उम्मीदवारों को वस्तुनिष्ठ प्रकार (ऑब्जेक्टिव टाइप) के प्रश्नों का उत्तर देना होगा, जो अंग्रेजी या हिंदी में पूछे जाएंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button