पॉलिटिक्स

Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव में केजरीवाल की एंट्री, 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ मोहल्ला क्लीनिक, नौकरी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का किया वादा

आम आदमी पार्टी ने श्री गंगानगर से चुनावी शंखनाद किया। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है।

Rajasthan Election 2023: रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर साधा निशाना, कहा दोनों पार्टियों ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है

Rajasthan Election 2023: आम आदमी पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने उतर रही है। आप का दावा है कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में उनका स्ट्रांग होल्ड है। लिहाजा ऐसे में चुनावी कैंपेन का आगाज भी गंगानगर से ही किया गया। केजरीवाल ने राजस्थान की जनता से सरकार बनने पर 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, नौकरी स्कूल और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा किया है।

केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए

आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। श्रीगंगानगर में रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैली की। रैली में जाते वक्त केजरीवाल के काफिले को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए।

ये भी चर्चा रही कि काफिले पर हमला हुआ, लेकिन AAP के राजस्थान चुनाव प्रभारी और दिल्ली में द्वारका से विधायक विनय मिश्रा ने केजरीवाल पर हमले की किसी भी घटना से इनकार किया। उन्होंने कहा- काफिले पर हमला नहीं हुआ है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे। यह कांग्रेस की हताशा को दर्शाता है।

Read more: Karnataka Politics: मंत्री का दावा- ‘कोई ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला नहीं’, 5 साल तक सीएम रहेंगे सिद्धारमैया

केजरीवाल की गाड़ी के पास पहुंचे कांग्रेसी

श्रीगंगानगर में केजरीवाल का काफिला रामलीला मैदान की तरफ बढ़ रहा था। उसी दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए। अचानक यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता केजरीवाल की गाड़ी के पास तक आ गए। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

300 यूनिट फ्री बिजली का किया वादा

दरअसल आम आदमी पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने उतर रही है। आप का दावा है कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में उनका स्ट्रांग होल्ड है। लिहाजा ऐसे में चुनावी कैंपेन का आगाज भी गंगानगर से ही किया गया। केजरीवाल ने राजस्थान की जनता से सरकार बनने पर 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, नौकरी स्कूल और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा किया है। केजरीवाल ने कहा कि हम सियासत और भ्रष्टाचार नहीं जानते हैं। हम सिर्फ काम करना जानते हैं, चाहे दिल्ली हो या पंजाब हमारा काम बोलता है। केजरीवाल ने कहा कि मैं यहां नए राजस्थान का सपना लेकर आया हूं। राजस्थान में कांग्रेस ने 50 और बीजेपी ने 18 साल राज किया है, लेकिन दोनों पार्टियों ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है।

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1670388329316241408?s=20

मुख्यमंत्री गहलोत का निशाना साधा

वही मुख्यमंत्री गहलोत का निशाने पर लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह राजस्थान की जनता को 300 यूनिट तक बिजली देंगे। उन्होंने आगे कहा कि अशोक गहलोत ने आप मॉडल की नकल की है, लेकिन काम नहीं कर रहे। केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि नोटबंदी ने देश को 20 साल पीछे धकेल दिया है।

Read more: Karnataka Politics: “भैंसों को काट सकते है तो गायों को क्यों नहीं”, इस बयान पर घिरे पशुपालन मंत्री वेंकटेश

केजरीवाल ने कहा हम भगत सिंह के चेले हैं

रैली में केजरीवाल ने सरकार आने पर हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक और हर घर में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया। वहीं, गहलोत पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने कहा राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है। बेचारा सचिन पायलट रो-रोकर मर गया, लेकिन गहलोत कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कहते हैं कि वसुंधरा मेरी बहन लगती है। वहीं केजरीवाल ने कहा हम भगत सिंह के चेले हैं, ये मनीष सिसोदिया, भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को भी जेल भेज देंगे तो भी क्रांति रुकेगी नहीं। मेरा एक ही सपना है कि भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाएंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button