भारत

Ram Mandir Ayodhya: इस दिन होगा राम मंदिर का लोकार्पण, सुरक्षा के बेहद कड़े किए इंतजाम

रामलला के मंदिर की जल, थल और नभ तीनों ओर से सुरक्षा की जाएगी। आपको बता दें कि इसके लिए ₹38 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। मंदिर के बाहर अर्धसैनिक बलों सहित अन्य फोर्स की तैनाती होगी।

Ram Mandir Ayodhya: अर्धसैनिक बलों सहित अन्य फोर्स की होगी तैनाती, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

Ram Mandir Ayodhya: रामलला के मंदिर की सुरक्षा प्लान पर लगभग 38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। धनराशि स्वीकृत हो गई है और निर्माण की जिम्मेदारी यूपी निर्माण निगम को सौंपी गई है। अगले कुछ दिन में इसकी डीपीआर शासन को भेज दी जाएगी। इसमें जल, थल और नभ तीनों ओर से सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है।

इस दिन होगा राम मंदिर का लोकार्पण 

अगले साल की शुरुआत में यानी जनवरी महीने में उत्तर प्रदेश के अयोध्या के राम मंदिर का लोकार्पण कर दिया जाएगा। इसी बीच राम मंदिर की सुरक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या में रामलला के मंदिर की सुरक्षा के लिए एक योजना तैयार की जा रही है। जिसमें मंदिर की जल, थल और नभ तीनों ओर से सुरक्षा की जाएगी। आपको बता दें कि इसके लिए ₹38 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुख्ता करने की रणनीति पर काम  

प्रशासन लोकार्पण के पहले श्री राममंदिर और आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुख्ता करने की रणनीति पर काम कर रहा है। मंदिर को हवाई हमले से महफूज रखने सहित सरयू नदी और जमीन से सुरक्षा का खाका खींचा गया है। बता दें कि मंदिर के बाहर की सुरक्षा का दायित्व प्रशासन का है। रामलला के मंदिर के अंदर की व्यवस्था ट्रस्ट देखेगा। प्रशासन के अफसर अंदर की सुरक्षा में भी समन्वय करेंगे।

Read more: Women temple exclusion: कुछ मंदिरों में क्या आज भी महिलाओं का वर्जित है प्रवेश

सरयू नदी की तरफ से भी सुरक्षा पर फोकस

मंदिर के बाहर अर्धसैनिक बलों सहित अन्य फोर्स की तैनाती होगी। हवाई सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक संयंत्र और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। फायर सेफ्टी, बोलार्ट, बुलेट प्रूफ जैकेट, सर्च लाइट लगाई जाएगी। राममंदिर के पास से बहने वाली सरयू नदी की तरफ से भी सुरक्षा पर फोकस है। इसके लिए वाटर सेफ्टी के साथ विशेष नावों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। मंदिर के अंदर सुरक्षा के लिए पूरे परिसर में अत्याधुनिक कैमरे से लैस सीसीटीवी लगाए जाएंगे। मंदिर की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए आधुनिक उपकरणों वाल कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

Read more: Delhi News: मंडावली में मंदिर के अवैध रेलिंग को तोड़ने पंहुचा प्रशासन, स्थानीय लोगों ने किया जमकर हंगामा

मंडलायुक्त ने क्या कहा? 

वाटर सेफ्टी के साथ विशेष नावों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। मंदिर के अंदर सुरक्षा के लिए पूरे परिसर में अत्याधुनिक कैमरे से लैस सीसीटीवी लगाए जाएंगे। मंदिर की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए आधुनिक उपकरणों वाल कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।  मंडलायुक्त गौरव दयाल का कहना है कि रामलला के मंदिर का सिक्योरिटी प्लान तैयार है। पहले चरण में इसके लिए लगभग 38 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नवंबर की डेडलाइन तय कर दी गई है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

Back to top button