भारत

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ दिनों से भारी बारिश

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ दिनों से भारी बारिश


आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जारी भारी बारिश

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ दिनों से भारी बारिश :-कुछ दिनों से लगातार देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते शुक्रवार यानि कल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ लोगों की जान चली गई है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई के लोगों के लिए भी बारिश ने कई परेशानी खड़ी की हुई है। बारिश की वजह से तेंलगाना सरकार को आईटी कंपनियों से यह कहना पड़ा है, कि वे अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की इजाजत दे दें, साथ ही तेंलगाना सरकार ने कुछ इलाकों में बचाव अभियान के लिए सेना की मदद मांगी है।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ दिनों से भारी बारिश
हैदराबाद में मूसलाधार बारिश

यहाँ पढ़ें : जॉन केरी के बाद दिल्‍ली की बारिश में फंस सेना प्रमुख

गुंटूर और सिकंदराबाद के बीच दो दिन से रेल सेवा बंद

आंध्रप्रदेश में बारिश के कारण आज भी कुछ लोगों के मारने की ख़बर है। आंध्रप्रदेश में गुंटूर और कृष्ण नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में ज्‍यादा बारिश होने के कारण से केएल राव सागर जलाशय करीबन पूरा भर गया है और इसकी कुल क्षमता 45.77 टीएमसी फुट की है। साथ ही अभी इसमें 30 टीएमसी फुट पानी है। केएल राव सागर जलाशय से 1.51 क्यूसेक बाढ़ का पानी छोड़ा जा रहा है, जोकि विजयवाड़ा में कृष्णा नदी पर बने प्रकाशम बांध तक पहुंच रहा है। वहीं गुंटूर और सिकंदराबाद के बीच दूसरे दिन भी रेल सेवा बंद रही, क्योंकि छोटी-छोटी नदियों के ज्‍यादा भर जाने के कारण से सत्तेनपल्ली के पास दो किलोमीटर से ज्यादा दूरी की पटरियां बह गई हैं।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ दिनों से भारी बारिश
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जारी भारी बारिश

हैदराबाद में जारी तीनों दिनों से मूसलाधार बारिश

वहीं हैदराबाद में लगातार तीन दिनों से मूसलाधार बारिश जा रही है। बारिश के कारण राज्य सरकार ने ग्रेटर हैदराबाद इलाके में आज और कल के लिए शैक्षिक संस्थान में छुट्टी का ऐलान भी किया है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्‍ली में आज उमस भरा दिन रहा। दिल्‍ली में अधिकतम पारा 36 डिग्री और न्यूनतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस रहा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button