भारत

LPG Gas Cylinder Price Low: इतने रुपए सस्ता हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर, पीएम मोदी ने किया बड़ा एलान

केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

LPG Gas Cylinder Price Low: रसोई गैस की कीमतें कम करने के एलान के बाद पीएम ने किया ट्वीट…


केंद्र सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता को रक्षाबंधन और ओणम पर सरकार ने बड़ी राहत देने का एलान किया है। कैबिनेट ने घरेलू गैस एलपीजी की कीमतों में 200 रुपये की सब्सिडी देने का एलान किया है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी।
LPG Gas Cylinder Price Low: केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देने के लिए रक्षाबंधन और ओणम पर बड़ा एलान किया है। गैस सिलेंडर की कीमतों में सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अतिरिक्त अलग से 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिलेगी। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका एलान किया।

सरकार ने 75 लाख नए मुफ्त गैस कनेक्शन देने का किया एलान

केद्रीय मंत्री ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिया जाएगा। उन्हें पाइप और चूल्हा भी मुफ्त में दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा घरेलू उपयोग के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए प्रति सिलेंडर 200 रुपये की कमी की गई है। वहीं, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। लेकिन दर में कमी से उन्हें भी फायदा होगा, जिसका मतलब है कि ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों के लिए दर में 400 रुपये प्रति सिलेंडर कमी होगी।

रसोई गैस की कीमतें कम करने के एलान के बाद पीएम ने किया ट्वीट

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती के एलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।”

अब कितनी हुई गैस सिलेंडर की कीमत 

केंद्र सरकार के इस एलान के बाद अब नई दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो चुकी है। भोपाल में 908 रुपये, जयपुर में 906 रुपये हो चुकी है। कोलकाता में 1129 रुपये से घटकर 929 रुपये, मुंबई में इसकी कीमत 1102.50 रुपये से घटकर 902.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुकी है। इसी तरह, चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1118.50 रुपये से घटकर 918.50 रुपये हो चुकी है।

7,680 करोड़ का बढ़ेगा बोझ

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओणम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। वहीं इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ बढ़ेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button