भारत

पूरी घाटी में हटा कर्फ्यू, धारा 144 अब भी जारी

लगभग दो महीने बाद घाटी में पूरी तरह से कर्फ्यू हटा दिया है। कर्फ्यू हटाने के बाद भी धारा 144 जारी है। जिसके साथ कहीं भी एक साथ चार या उससे अधिक व्यक्ति एक साथ खड़े नहीं हो सकते है।

खबरों के मानें तो कर्फ्यू हटने के बाद भी उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के लाडोरा इलाके में लोग प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं। इसके साथ ही कुछ युवकों ने पुलिस बल पर पथराव भी किया है।

CURFEW(1)

कैप्शन- कश्मीर में हटा कर्फ्यू

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार जनता की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिए गए है ताकि और ऐसी छुटपुट हिंसक घटनाएं न हो।

आपको बता दें जुलाई के महीने में हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर बुरहान वानी के मौत के बाद घाटी में अशांति फैल हो गई थी। जिसमें लगभग 70 लोगों की मौत हो गई थी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button