खेल

Asia Cup : एशिया कप से पहले राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, पाकिस्तान-नेपाल के खिलाफ नहीं खेलेंगे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर

एशिया कप के लिए श्रीलंका जाने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है।पाकिस्तान-नेपाल के खिलाफ नहीं खेलेंगे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर।

Asia Cup : एशिया कप में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को होगा,केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर फैसला


एशिया कप के लिए श्रीलंका जाने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर बयान दिया है। द्रविड़ ने यह भी कहा कि राहुल एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी –

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस से काफी खुश हैं। अभ्यास शिविर में दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की है। एशिया कप में टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगी। द्रविड़ ने यह भी बताया कि राहुल एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे। उसके बाद उनकी वापसी की उम्मीदें हैं।

Read more: Asia Cup India Squad: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल-श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला –

भारत के शुरुआती दो मैच दो सितंबर को पाकिस्तान और चार तारीख को नेपाल के खिलाफ हैं। दोनों ही मुकाबले कैंडी में खेले जाएंगे। अगर टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंचती है तो वह मैदान पर उतरेंगे। राहुल द्रविड़ ने कहा, “केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की है। वह विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। फिलहाल वह एनसीए में ही रहेंगे। चार सितंबर को फिर से उनकी फिटनेस को जांचा जाएगा। अगर वह फिट हुए तो श्रीलंका आ सकते है।

भारत विश्व कप में अपना पहला –

भारत विश्व कप में अपना पहला मैच आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। उससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच अक्तूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी। 19 नवंबर को फाइनल मैच अहमदाबाद में ही होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button