भारत

Independence Day: ध्वजारोहण में नहीं शामिल हुए मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस ने बताई ये वजह

ध्वजारोहण समारोह में नहीं गए खड़गे, खाली दिखी कुर्सी की फोटो वायरल। पीएम मोदी पर साधा निशाना कहा- केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज़ दबा रही है।

स्वतंत्रता दिवस में खड़गे का पीएम पर निशान, लाल किले में ध्वजारोहण में नहीं हुए शामिल।बताई यह वजह


मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लाल किला में हो रहे ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं हुए। कांग्रेस ने वजह बताई की उनको आँखों में कुछ दिक्कत है और कांग्रेस मुख्यालय और आवास पर ध्वजारोहण के चलते खड़गे लाल किला में हो रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए समय नहीं निकाल पाए। 

सोशल मीडिया में लाल किले में हुए समारोह के दौरान खड़गे की खाली कुर्सी की फोटो खूब वायरल हो रही है , जिसे ले कर लोग प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहें है। 

Read More: Independence Day 2023 : आज है हमारे देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस, जानिए आजादी का इतिहास और महत्व

कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण करने के बाद खड़गे का रिकॉर्डेड मेसेज भी बजाया गया। उसमें उन्होंने पीएम पर जम कर निशाना साधा, और कहा कि – मौजूदा समय में लोकतंत्र, संविधान और संस्थान, तीनों के लिए खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपने एक संदेश में यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) अन्याय के खिलाफ खड़ा होगा और जीतेगा।

कांग्रेस प्रमुख ने कहा- पीएम मोदी के भाषण से लगता है कि विकास के सारे कार्य बीजेपी सरकार में ही शुरू हुए है। उससे पहले देश में कुछ भी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि- बीजेपी शासन में विपक्ष की आवाज़ दबाई जा रहीं हैं। विपक्षी नेताओं के माइक बंद करे जा रहें है। खड़गे ने बताया उनका माइक खुद बंद कर दिया गया था। 

हालांकि लाल किले में हुए ध्वजारोहण समारोह से दूर रहने के बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने कहा कि उनकी आंखों में कुछ समस्या है। प्रोटोकॉल के अनुसार उनको सुबह अपने आवास पर ध्वजारोहण करना था। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराना था। उन्होंने कहा कि सुरक्षा इतनी कड़ी होती है कि प्रधानमंत्री के निकलने से पहले किसी को जाने नहीं दिया जाता। अगर मैं वहां जाता तो यहां कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाता।

Read More:  Independence Day Speech in Hindi : 15 अगस्त 77 स्वतंत्रता दिवस पर दें ये छोटा और सरल दमदार भाषण

खड़गे के स्वंतत्रत दिवस के अवसर पर ना शामिल होने को लेकर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर खूब निशाना साधा। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा-“मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेतृत्व ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार किया. भारत से क्या दुश्मनी है? मोदी विरोध में देश का ही विरोध?”

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Shriya Gupta

Journalist, Talks about Politics, Culture and International Affairs. Love to see things through the lenses. Short Films and Documentries make me More excited.
Back to top button