Hindi News Today: यूपी-बिहार में बढ़ेगी तपाने वाली गर्मी, महाराष्ट्र और गोवा में हो सकती है बारिश
पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक और कई अन्य प्रमुख हस्तियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया।
Hindi News Today: दिल्ली में हर दिन तीन हजार टन कचरा नहीं होता साफ, CDS जनरल अनिल चौहान फ्रांस दौरें पर
Hindi News Today: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी का सितम जारी है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में लू की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों तक 36 से अधिक जिलों में दिन व रात के तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी।
बिहार में लू को लेकर अलर्ट जारी
बिहार के मौसम की बात करें तो 24 से 26 अप्रैल के बीच पटना समेत दक्षिणी व उत्तर-पश्चिम भागों में गर्म दिन रहने के साथ भीषण लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया। 24 घंटे बाद अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का पूर्वानुमान है। दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण-मध्य भागों के 14 जिलों में गर्म दिन रहने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पटना सहित 25 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पद्म विभूषण से किया सम्मानित
पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक और कई अन्य प्रमुख हस्तियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक को मरणोपरांत पुरस्कार दिया। वहीं प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।
President Droupadi Murmu presents Padma Vibhushan for outstanding public service to Shri M. Venkaiah Naidu, the 13th Vice-President of India. His long and illustrious career as a leader spans over five decades. He made for himself a unique place in Indian politics with his… pic.twitter.com/piP5tqayVi
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 22, 2024
CDS जनरल अनिल चौहान फ्रांस दौरें पर
भारत के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान 22 से 25 अप्रैल तक फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए हैं। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत करना है, जिसमें पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी आई है। रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सीडीएस की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आम हितों के क्षेत्रों पर विचारों का आदान-प्रदान करना है। इसमें फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ बातचीत शामिल है।
2जी स्पेक्ट्रम से जुड़े फैसले में संशोधन के लिए SC पहुंचा केंद्र
2G Spectrum Case करीब 12 साल से अधिक समय के बाद 2जी स्पेक्ट्रम मामले से जुड़े फैसले में संशोधन का अनुरोध करते हुए केंद्र ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की शरण ली। केंद्र की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल (एजी) आर. वेंकटरमणी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पार्डीवाला की पीठ के समक्ष एक अंतरिम आवेदन का उल्लेख किया।
लखनऊ समेत कई जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी का सितम जारी है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में लू की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों तक 36 से अधिक जिलों में दिन व रात के तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी।
दिल्ली में हर दिन तीन हजार टन कचरा नहीं होता साफ
सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर स्तब्धता जताई कि दिल्ली में हर दिन 11 हजार टन ठोस शहरी अपशिष्ट पैदा होता है जिसमें से तीन हजार टन कचरे को साफ नहीं किया जाता है। जस्टिस अभय एस.ओक और उज्जवल भुयन की खंडपीठ ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और आसपास में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की रिपोर्ट पर कहा कि यह बेहद गंभीर मुद्दा है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com