भारत

Hindi News Today: मणिपुर में 11 बूथों पर पुनर्मतदान शुरू, हिंसा के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही वोटिंग

बिहार में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ इलाकों में तापमान 45 पार पहुंच चुका है। सोमवार को प्रदेश के आठ जिलों के बांका, शेखपुरा, भागलपुर, मधुबनी, जमुई, सुपौल, दरभंगा व पूर्वी चंपारण जिले में लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

Hindi News Today: बिहार में लू की चेतावनी को लेकर येलो व औरेंज अलर्ट जारी, दिल्ली में एकबार फिर बढ़ेगी गर्मी


Hindi News Today: कर्नाटक के बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय क्षेत्र में कार से दो करोड़ रुपये नकदी ले जाने के आरोप में भाजपा राज्य कार्यालय के सचिव लोकेश अंबेकल्लू और दो अन्य के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि मामला शनिवार को तब सामने आया जब स्टेटिक सर्विलांस टीम ने दो करोड़ नकदी ले जा रही कार को रोककर आयकर अधिकारियों को सूचित किया ।

मणिपुर में 11 बूथों पर दोबारा हो रही वोटिंग

19 अप्रैल को मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों से हिंसा की घटनाएं सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान का आदेश दिया था। जिसके बाद आज यानि 22 अप्रैल को एक बार फिर इन मतदान केंद्रों पुनर्मतदान शुरू हो चुका है। वहीं बाहरी मणिपुर के शेष 13 खंडों के लिए मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

बिहार में लू की चेतावनी जारी

बिहार में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ इलाकों में तापमान 45 पार पहुंच चुका है। सोमवार को प्रदेश के आठ जिलों के बांका, शेखपुरा, भागलपुर, मधुबनी, जमुई, सुपौल, दरभंगा व पूर्वी चंपारण जिले में लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जबकि, पटना समेत दक्षिणी व उत्तर-पश्चिम भागों में गर्म दिन रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि की संभावना है।

12वीं के बाद एलएलबी तीन साल की हो

यह जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्वनी कुमार उपाध्याय ने दाखिल की है जिस पर सोमवार को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई करेगी। याचिका में उपाध्याय ने मांग की है कि केंद्र सरकार और बार काउंसिल आफ इंडिया को निर्देश दिया जाए कि वे बारहवीं के बाद तीन साल का एलएलबी कोर्स कराने की संभावनाएं तलाशने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करें।

सीडीएस जनरल अनिल चौहान चौहान फ्रांस दौरे पर

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान द्विपक्षीय रक्षा और रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए रविवार को फ्रांस रवाना हो गए। हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन की आक्रामकता के मद्देनजर भारत-फ्रांस के बीच रक्षा एवं रणनीतिक संबंध महत्वपूर्ण हैं। जनरल चौहान की फ्रांस यात्रा पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच हो रही है।

Read More: Hindi News Today: भारत का आइटी सेवा उद्योग 254 अरब डॉलर, बिहार में 13 जिलों में लू का अलर्ट

पहले चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री मोदी निराश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को राजस्थान की चुनावी रैलियों में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाने पर पार्टी ने पलटवार किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबराकर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button