अजब - गजब

City In One Building: हॉस्पिटल-स्कूल से लेकर चर्च-पुलिस स्टेशन तक, अमेरिका के इस एक अपार्टमेंट में बसा है पूरा शहर, जानें क्या है खासियत

City In One Building: दुनिया में एक शहर ऐसा भी है, जो मात्र एक 14 मंजिला इमारत में बसा हुआ है। इस अनोखे शहर में 250 से 300 लोग ही रहते हैं।

City In One Building: अमेरिका का वो शहर जहां पहुंचना बेहद मुश्किल, लेकिन हर सुविधाएं मौजूद

आमतौर पर शहरों में पुलिस स्टेशन, मंदिर, स्कूल और कॉलोनी अलग-अलग जगह पर होते हैं। जिनकी दूरी भी होती है। लेकिन दुनिया में एक शहर ऐसा भी है, जो मात्र एक 14 मंजिला इमारत में बसा हुआ है। अगर सोच रहे हैं कि शहरों में तो लोगों की संख्या भी ज्यादा होती है तो एक इमारत में पूरा शहर कैसे हो सकता है, इसलिए आपको बता दें कि इस अनोखे शहर में 250 से 300 लोग ही रहते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये शहर कहीं भारत में नहीं बल्कि अमेरिका में बसा हुआ है। जहां सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध हैं।

आपको बता दे कि ये दुनिया की सबसे बड़ी डोरमेट्री है। यहां आप बिना दूरी तय किए दुकान से किराने का सामान ले सकते हैं। डाकघर जा सकते हैं और यहां तक ​​​​कि अपने कपड़े धोते-धोते अपने पड़ोसी से भी टकरा सकते हैं वो भी बिना बाहर निकले। ग्लेशियरों और बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच स्थित, लगभग 273 निवासियों का यह इलाका बेगिच टावर्स को अपना साधारण निवास स्थान कहलाता है। यह शहर अमेरिका के उत्तरी राज्य अलास्का में मौजूद है।

शहर का नाम टाउन व्हिटियर

आपको बता दें कि इस शहर का नाम टाउन व्हिटियर है। इसे बेगिच टावर भी बोलते हैं। इस टावर के अंदर की डिजाइनिंग इतनी जबरदस्त है कि यहां रहने वाले लोगों को जरा सी भी दिक्कत नहीं होती है। अपनी इसी डिजाइन और सिस्टम की वजह से ये टावर दुनिया भर में मशहूर है। रास्ते खराब रहते हैं। इस पूरे शहर में रोजमर्रा की जरूरत की हर चीज से लेकर हॉस्पिटल, स्कूल, चर्च, डाकघर जैसी सारी सुविधाएं हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस टावर में पुलिस स्टेशन भी मौजूद है।

Read More:- World Largest Apartment: ये इमारत है या पूरा शहर? जहां रहते 30 हजार से ज्यादा लोग, अपार्टमेंट में बार्बर की दुकान से लेकर सुपरमार्केट मौजूद

क्राइम न के बराबर

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स बताते हैं कि यहां क्राइम बहुत ही ज्यादा कम है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस बिल्डिंग को किसी एक शहर के लिए नहीं बल्कि शीत युद्ध के दौरान इसे सेना के एक बैरक के रूप में बनाया गया था। लेकिन जब युद्ध के बाद सेना यहां से वापस गई तो लोगों ने इसे अपना घर बना लिया। आज पूरा का पूरा शहर ही इसी 14 मंजिला इमारत में बसा हुआ है।

ज्यादातर खराब रहता है मौसम

आपको बता दें कि इस इमारत में रहने के लिए व्यवस्था भले ही असामान्य हो, लेकिन यहां के लोगों की लाइफस्टाइल भी कुछ अलग है। मौसम ज्यादातर समय खराब रहता है। इसके चलते लोग ज्यादा कहीं जा नहीं पाते हैं। सड़क मार्ग से इस टाउन तक पहुंचना आसान नहीं है। क्योंकि सीधा कोई रास्ता नहीं है। पहाड़ी पर सुरंग और मुश्किल रास्तों से यहां पहुंचा जा सकता है। दूसरा विकल्प समुद्री मार्ग है। कहने को यह मात्र कस्बा है, लेकिन शिपिंग व्यवसाय के कारण इसका बड़ा नाम है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

लोगों ने की इमारत की तारीफ

दरअसल यहां जो सुरंग मौजूद है वो दो मील लंबी सुरंग है। यह सुरंग रात के समय बंद रहती है ताकि यह अगली सुबह के लिए ग्रिड से पूरी तरह से कट जाए। इस इमारत में रहने वाले लोगों का कहना है कि यह हमारा शहर बहुत खास, खूबसूरत स्‍थान है। आप हमारे शहर के बारे में कोई राय बनाने से पहले यहां की यात्रा करें। यहां के लोग बहुत अच्‍छे हैं और आपको उदास महसूस नहीं होने देंगे। आपके पास हमेशा कोई न कोई होगा जो आपसे बात करेगा।

लोगों के एक ही इमारत में रहने का कारण

बेशक एक ही इमारत में पूरा शहर बसे होने के बारे में जानकर हर कोई हैरान होगा, लेकिन इसके पीछे एक खास कारण है। दरअसल, अलास्का में भीषण ठंड पड़ती है और ऐसे में घर से बाहर निकलना लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यही वजह है कि ठंड से लोगों को बचाने के लिए एक ही इमारत को पूरे शहर में तब्दील कर दिया गया है, ताकि लोगों की जरूरतें बिना बाहर निकले ही पूरी हो जाएं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button