भारत

Hindi News Today: शाहजहां शेख मामले में फंसी बंगाल सरकार, पढ़ें आज की अन्य बड़ी खबरें…

Hindi News Today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कोलकाता को नई सौगात देने जा रहे हैं। वो कोलकाता पहुंच गए हैं। 6 मार्च को पीएम देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन करने वाले हैं। ये मेट्रो हावड़ा मैदान से इस्प्लेनेड तक जाएगी।

Hindi News Today: ट्रंप-बाइडन ने सुपर ट्यूसडे प्राइमरी इलेक्शन में दर्ज की धमाकेदार जीत, वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता सूची में शीर्ष पर मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कोलकाता को नई सौगात देने जा रहे हैं। वो कोलकाता पहुंच गए हैं। 6 मार्च को पीएम देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन करने वाले हैं। ये मेट्रो हावड़ा मैदान से इस्प्लेनेड तक जाएगी। जो ग्रीन लाइन मेट्रो सेवा कहलाएगी। इस दौरान हुगली नदी के तल से करीब 32 मीटर नीचे से मेट्रो गुजरेगी। मेट्रो एक सुरंग से होकर गुजरेगी। देश में नदी के नीचे बनी ये पहली सुरंग होगी जिससे ट्रेन गुजरेगी।

इसके साथ ही हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन होगा। पीएम मोदी इसके अलावा तीन और मेट्रो परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे जिसमें माजेरहाट मेट्रो स्टेशन भी अहम है। माजेरहाट मेट्रो स्टेशनल से तारताला के लिए मेट्रो का संचालन होगा। ये पर्पल लाइन कहलाएगा। ये रेलवे ट्रैक प्लेटफॉर्मों के ठीक ऊपर बनाया गया एकमात्र मेट्रो स्टेशन है। इसके अलावा कवि सुभाष से हेमंता मुखोपाध्याय तक मेट्रो का संचालन होगा जिसे ऑरेंज लाइन कहा जाएगा। पीएम दूसरे शहरों के लिए मेट्रो को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

फिरसे मार्च शुरू करेंगे किसान

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने रविवार को घोषणा की हैप कि वे 6 मार्च (बुधवार) को राष्ट्रीय राजधानी तक अपना मार्च फिर से शुरू करेंगे। प्रदर्शनकारी किसान 10 मार्च (रविवार) को देशभर में रेल पटरियों को भी अवरुद्ध करेंगे।

दिल्ली में बढ़ी ठंड

पश्चिमी विक्षोभ और सर्द हवाओं के असर से दिल्ली में अभी अगले चार दिनों तक और ठंड बनी रहेगी। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान नौ से 11 डिग्री के आसपास रहेगा। 10 मार्च के बाद से दिल्ली के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join

वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता सूची में शीर्ष पर मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्हें 75 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग मिली है। अप्रूवल रेटिंग सर्वे करने वाली एजेंसी इप्सोस इंडियाबस के अनुसार, पीएम मोदी ने फरवरी 2024 में 75 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग हासिल की है।

जनता के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणा करेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वो बुधवार सुबह 10 बजे जनता के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणा करेंगी। उन्होंने सभी से उनका फेसबुक पेज फॉलो करने को कहा है। ताकी सभी उनके द्वारा की गई घोषणा पहुंच सके। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटियों’ का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि गारंटियां कुछ और नहीं बल्कि गुब्बारे हैं। जिन्हें मतदान से पहले फुलाया जाता है और आसमान में छोड़ दिया जाता है।

ट्रंप-बाइडन ने सुपर ट्यूसडे प्राइमरी इलेक्शन में दर्ज की धमाकेदार जीत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेमोक्रेट पार्टी के प्राइमरी चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की है और सुपर ट्यूसडे को हुए प्राइमरी इलेक्शन में सिर्फ एक राज्य को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में जीत दर्ज की है। वहीं बाइडन के विरोधी डोनाल्ड ट्रंप ने भी रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में अधिकतर राज्यों में जीत दर्ज की है। ट्रंप की जीत के बाद निक्की हेली पर राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने का दबाव बढ़ गया है।

Read More:- Facebook Instagram Down: घंटे भर बाद शुरू हुई थी सर्विस, फेसबुक के स्टेटमेंट पर एलन मस्क ने लिए मजे

केंद्रीय संस्कृत विवि का दीक्षांत समारोह कल

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में इसी सप्ताह 7 मार्च को दीक्षांत समारोह का भव्य उद्घाटन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर 3,000 से अधिक स्नातक के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इतनी बड़ी तादाद में छात्रों को सम्मानित किए जाने के कारण यह विश्वविद्यालय के इतिहास में सबसे बड़ा दीक्षांत समारोह बन जाएगा। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी उपस्थित होंगी। उनकी उपस्थिति विश्व गुरु बनने की दिशा में भारत की यात्रा में संस्कृत के महत्व पर प्रकाश डालेगी।

मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति मुर्मू एक दीक्षांत भाषण देंगी। इस भाषण के जरिए वे स्नातक छात्रों, फैकल्टी मेंबर्स और उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को संबोधित करेंगी। उनके ज्ञान और प्रोत्साहन के शब्द निस्संदेह स्नातक छात्रों, संकाय सदस्यों और उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को गहराई से प्रभावित करेंगे। भारत सरकार के शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति धर्मेंद्र प्रधान समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

शाहजहां शेख मामले में फंसी बंगाल सरकार

शाहजहां शेख और संदेशखाली के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार फंसती दिख रही है। दरअसल कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी को बंगाल सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका दायर करने की मंजूरी दे दी है। दरअसल पश्चिम बंगाल पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद टीएमसी नेता शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपने से इनकार कर दिया था। ईडी की तरफ से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल धीरज त्रिवेदी ने हाईकोर्ट से बंगाल सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका दायर करने और उस पर जल्द सुनवाई की अनुमति मांगी, जिसकी हाईकोर्ट पीठ ने मंजूरी दे दी।

यूपी के इन सात BJP सांसदों के टिकट दांव पर

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने पहले चरण में 51 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए। बाकी बची सीटों पर बुधवार को मंथन होने वाला है। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सात बड़े भाजपा सांसदों का टिकट कट सकता है। हालांकि कुछ अन्य सीटों पर भी टिकटों के कटने की चर्चा हो रही है। जिन सात सांसदों के टिकट काटने की बात हो रही है, उनमें कुछ विवादित नेता भी हैं, तो कुछ संन्यास लेने के मूड में दिख रहे हैं। दरअसल बुधवार को होने वाली भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों के बड़े नेताओं के नाम पर फैसला होना है। चर्चा इस बात की भी है कि कुछ राज्यों के सांसद जो मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं, उनका टिकट भी कट सकता है। जबकि कुछ राज्यों के मंत्रियों और विधायकों को सियासी मैदान में दूसरे चरण की लिस्ट में जगह मिलने की संभावनाएं हैं। अनुमान है कि गुरुवार या शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट भी जारी हो जाएगी।

लोकसभा चुनाव के लिए NDA में सीट बंटवारा फाइनल कल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को बिहार आए तो उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के 195 प्रत्याशियों की सूची जारी हो गई। आज फिर पीएम मोदी बिहार में हैं और भाजपा की दूसरी सूची जारी होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन, अगर ऐसा हुआ भी तो बिहार में भाजपा अपनी 17 सीटों के लिए प्रत्याशी संभवत: गुरुवार को जारी करे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पीएम मोदी के साथ फिर मंच शेयर कर रहे हैं। उसके बाद रात करीब आठ बजे वह दिल्ली रवाना होंगे। वहां गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में उनका सामना धुर विरोधी चिराग पासवान से होने के आसार हैं। इस बैठक में बाकी घटक दलों के नेताओं की भी हाजिरी रहेगी। मतलब, सब ठीक रहा तो सीट शेयरिंग गुरुवार को फाइनल हो जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button