बॉलीवुड

Janhvi Kapoor Birthday Special: पहली फिल्म ‘धड़क’ रिलीज होने से पहले मां की हो गई थी मौत, बेटी को फिल्मी दुनिया से दूर रखना चाहती थीं श्रीदेवी

Janhvi Kapoor Birthday Special: जाह्नवी ने मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस ने लॉस एंजेलिस में ‘द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूड’ से थिएटर एक्टिंग का कोर्स किया। इसके बाद जाह्नवी ने फिल्म संस्थान से भी एक्टिंग का कोर्स किया है।

Janhvi Kapoor Birthday Special: 27 साल की उम्र में 82 करोड़ की मालकिन हैं जान्हवी कपूर, खरीद चुकी हैं आलीशान घर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर 5 मार्च को अपना 27वां जन्मदिन मनाएंगी। एक्ट्रेस ने साल 2018 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर ईशान खट्टर नजर आए थे। दोनों ही स्टार्स की यह डेब्यू फिल्म थी। जान्हवी बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखती थीं, जिसकी वजह से वह अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में डांस, मॉडलिंग जैसे प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया करती थीं।

जाह्नवी श्रीदेवी की बेटी हैं। मुंबई में 6 मार्च 1997 को बोनी कपूर और श्रीदेवी के घर जाह्नवी का जन्म हुआ। आज जान्हवी कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर जमा चुकी हैं और अपने करियर को इससे भी ज्यादा बेहतर बनाने पर ध्यान दे रही हैं। सोशल मीडिया पर भी जाह्नवी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

लॉस एंजेलिस से किया एक्टिंग का कोर्स

जाह्नवी ने मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्ट्रेस ने लॉस एंजेलिस में ‘द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूड’ से थिएटर एक्टिंग का कोर्स किया। इसके बाद जाह्नवी ने फिल्म संस्थान से भी एक्टिंग का कोर्स किया है। फिर साल 2018 में आई फिल्म धड़क के साथ एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। जब एक्ट्रेस की ये फिल्म रिलीज होने वाली थी उससे कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपनी मां यानि हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी को खो दिया था।

जाह्नवी को डॉक्टर बनाना चाहतीं थीं श्रीदेवी

जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मैंने मां को बताया था कि ‘मैं एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हूं तो हमारी कई बातें हुईं, वह काफी असमंजस में थीं। मगर वह यह बात जानती थीं कि मुझे एक्टिंग का कीड़ा काट चुका है। जब मैं छोटी थी तो मां हमेशा चाहती थीं कि मैं डॉक्टर बनूं लेकिन मैं मॉम को सॉरी बोलना चाहती हूं लेकिन मेरे पास डॉक्टर बनने के लिए उतनी समझदारी नहीं थी। मां मेरे एक्ट्रेस बनने की बात को लेकर टेंशन में रहती थीं, लेकिन पापा ने मुझे इसके लिए प्रिपेयर किया और पापा ने बहुत सपोर्ट किया और पापा के बार-बार कहने के बाद ही मां मानी थीं।’

Read More:- Radhika Merchant: अमेरिकन सिंगर Akon के साथ राधिका का डांस वीडियो वायरल, क्लीवेज को कवर करती दिखीं, फैंस बोले- उनके लिए मन में इज्जत बढ़ गई

जानें इतनी है जाह्नवी कपूर की नेटवर्थ

वहीं, बात अगर नेटवर्थ की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी कपूर की नेटवर्थ तकरीबन 82 करोड़ रुपये है। जाह्नवी एक फिल्म के लिए 5 करोड़ तक चार्ज करती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी कमाई करती हैं। इतना ही नहीं बेहद कम उम्र में जाह्नवी ने मुंबई में 39 करोड़ का अपना घर भी खरीद लिया है।

करवा चुकी हैं सर्जरी

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी ने इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपनी नाक की सर्जरी करवाई थी, लोगों को जाह्नवी में श्रीदेवी की झलक दिखाई देती है। फिल्म धड़क की सक्सेस के बाद श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के पास एक से बढ़कर एक फिल्में हैं। बेहद कम लोगों के पता होगा कि जान्हवी जब फिल्मों में आने के लिए तैयार हो गईं तो उन्हें साऊथ के स्टार महेश बाबू संग एक बड़ी फिल्म ऑफर हुई थी। जान्हवी ने हालांकि उस फिल्म को करने से मना कर दिया था जिसकी वजह उनकी और महेश बाबू के उम्र के अंतर को माना गया।

मां नहीं बनने देना चाहतीं थीं एक्ट्रेस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जान्हवी के पिता बोनी कपूर चाहते थे कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बने, लेकिन उनकी मां उन्हें इस चमक दमक भरी दुनिया से दूर रखना चाहती थीं। श्रीदेवी चाहती थीं कि उनकी बेटी मन लगाकर पढ़ाई करे और डॉक्टर बन जाए। दरअसल, जान्हवी के आस-पास फिल्मी माहौल था। वह इसी माहौल में पली बढ़ीं थीं, जिसकी वजह से ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ आकर्षित होना स्वभाविक था।

जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट

आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने साउथ डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस जूनियर एनटीआर संग उनकी अपकमिंग फिल्म ‘देवारा पार्ट 1’ में दिखाई देंगी। फिल्म इसी साल 10 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी। इस बीच अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस ने अपनी डेब्यू रिलीज से पहले ही दूसरे साउथ सुपरस्टार के साथ अपनी दूसरी तेलुगु फिल्म साइन कर ली है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

जूनियर एनटीआर के साथ शूटिंग पूरी

आईड्रीम मीडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने तेलुगु इंडस्ट्री में अपनी बेटी के सुपरस्टार्स के साथ काम करने को लेकर बात की। उन्होंने कहा- ‘मेरी बेटी पहले ही जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर चुकी है। वह यहां सेट पर बिताए गए हर दिन को पसंद करती है। जल्द ही वह राम चरण के साथ भी एक फिल्म शुरू करेंगी।’

इस सुपरस्टार संग भी काम करेंगी जाह्नवी कपूर

बोनी कपूर ने आगे जूनियर एनटीआर और राम चरण को लेकर कहा कि दोनों सुपरस्टार्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। जाह्नवी को लेकर बात करते हुए बोनी कहते हैं, ‘वो बहुत सारी तेलुगु फिल्में देख रही है और उनके साथ काम करके वह धन्य महसूस करती हैं। उम्मीद है कि फिल्में चलेंगी और उन्हें और काम मिलेगा। वह जल्द ही सूर्या के साथ भी एक्टिंग करेंगी। मेरी पत्नी ने कई भाषाओं में एक्टिंग की, मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी भी ऐसा ही करेगी।’

राम चरण के साथ करेंगी अगली फिल्म

बोनी कपूर ने कंफर्म कर दिया है कि जाह्नवी कपूर राम चरण के साथ अगली फिल्म में करने वाली हैं। बता दें कि राम चरण स्टारर इस फिल्म को बुच्ची बाबू सना डायरेक्ट करेंगे। हालांकि अभी फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है। इसके अलावा बोनी कपूर ने ये भी बताया है कि जाह्नवी सूर्या के साथ भी काम करने वाली हैं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म ‘बवाल’ में नजर आई थीं। अब जाह्नवी कपूर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘उलझ’ में दिखाई देंगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button