भारत

यात्रा से पहले ‘एकजुटता’ का संदेश देने में जुटी कांग्रेस, बर्फीली हवाओं से अभी नहीं मिलेगी राहत: Hindi News Today

हिंसा प्रभावित मणिपुर के आदिवासी नेता बुधवार को गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। मिजो यूनाइटेड के बैनर तले मणिपुर के विभिन्न आदिवासी संगठनों का नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गया है।

Hindi News Today: राजभवन में एक मार्च से आयोजित होगा ‘वसंतोत्सव’, सीरिया में इजरायल ने किए हवाई हमले


Hindi News Today:बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद भारत के दौरे पर हैं। वो आज (07 फरवरी) दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. हसन महमूद का भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर हार्दिक स्वागत। इस महत्वपूर्ण यात्रा से भारत और बांग्लादेश की मजबूत साझेदारी को और गति मिलेगी।

बर्फीली हवाओं से अभी नहीं मिलेगी राहत

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण सर्द हवाओं से मैदानी इलाकों में अभी भी सुबह के वक्त ठंडक महसूस की जा रही है। वहीं दिन में खिली धूप रहने के बावजूद भी इन सर्द हवाओं से राहत नहीं मिल पा रही है। इस सर्द हवाओं के आगे धूप भी पस्त होती नजर आ रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में भी दिन में धूप और सुबह सर्द हवाएं चलने के कारण मौसम का मिजाज घटता-बढ़ता दिखता है।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल गांधी पर उठाए सवाल

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी लीडरशिप के लिए नेहरू-गांधी परिवार से बाहर सोचने की जरूरत है। 17वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की समर्थक और एक जिम्मेदार नागरिक के नाते मुझे पार्टी को लेकर चिंता है।

यात्रा से पहले ‘एकजुटता’ का संदेश देने में जुटी कांग्रेस

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस की एकजुटता की भी परीक्षा होगी। इस चुनौती से पार पाने के लिए कांग्रेस नए-पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़ने के प्रयासों में जुटी है। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय भी इसके लिए अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं।

चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेर की विमान दुर्घटना में मौत

चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की विमान दुर्घटना में मौत हो गई। मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। पूर्व राष्ट्रपति और एक अरबपति टाइकून के कार्यालय की ओर यह जानकारी सामने आई है।

सीरिया में इजरायल ने किए हवाई हमले

सीरिया के होम्स शहर पर इजरायली हमलों में बुधवार को तीन नागरिकों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। एक युद्ध निगरानीकर्ता ने कहा, सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने कई नागरिकों के मारे जाने की सूचना दी है।

Read More: पीएम स्वनिधि योजना दें रहा रोजगार करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन: PM Svanidhi Yojana

राजभवन में एक मार्च से आयोजित होगा ‘वसंतोत्सव’

राजभवन में वसंतोत्सव एक से तीन मार्च तक होगा। मंगलवार को राजभवन में इस संबंध में बैठक में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने वसंतोत्सव को पूरे उमंग और उत्साह के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button