Himachal Weather : सोलन के कंडाघाट में फटा बादल, 7 लोगों की मौत और कई लापता
सोलन जिले में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई है।जबकि तीन लापता हैं, टीम ने पांच लोगों को बचा लिया है।
Himachal Weather : पूरे प्रदेश में कई जगह भूस्खल से सड़कें बंद, हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में कई घंटों से भारी बारिश से तबाही हो रही है। सोलन जिले में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई है।जबकि तीन लापता हैं, टीम ने पांच लोगों को बचा लिया है। इसके अलावा भूस्खलन के चलते कई हाईवे और सड़कें बंद हो गई हैं। जबकि मंडी में बादल फटने से कई लापता हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में कई जगह भूखल हुआ है। इसकी वजह से सड़कें बंद हो गई हैं।
हिमाचल प्रदेश में घटना –
हिमाचल प्रदेश में सोलन के पास दाड़ला मोड़ से बैरी रोड बंद हो गया है। रविवार को ट्रैफिक दाड़ला मोड़ से नौगांव बैरी बरवाला घाघस डायवर्ट किया गया था। अब नौगांव बैरी सड़क भी सोलग के पास बंद है। ल्हासा गिरने से मार्ग बंद हो गया है।धर्मशाला शिमला रोड अभी तक दगसे के पास बंद है। घुमारवीं विधानसभा के तलवाड़ा के टोह गांव में बड़ा भूस्खलन हुआ है। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के ब्याड के पास एक कार पानी के तेज बहाव की चपेट में आई। गाड़ी में सवार तीन लोगों में से दो को पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया है।
Again tragedy has befallen Himachal Pradesh, with continuous rainfall over the past 48 hours.
Reports of cloudbursts and landslides have emerged from various parts of the state resulting in loss of precious lives and property.
I urge the people to avoid areas prone to… pic.twitter.com/EQAWn3kqVd
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 14, 2023
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया ट्वीट –
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन के जादोन गांव में बादल फटने से सात लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, हमने अधिकारियों को इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और समर्थन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
"प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते लोगो से अपील"#safetyfirst#HimachalFloods pic.twitter.com/y8wSBL0mTm
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 14, 2023
Read More: Uttrakhand Weather: उत्तराखंड में भारी वर्षा, 250 परिवार रात में ही विस्थापित
हादसे में शिकार लोग –
हिमाचल प्रदेश के सोलन के कंडाघाट में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई है।इन मृतकों में शामिल लोग है हरनाम 38, कमल किशोर 35, हेमलता 34, राहुल 14, नेहा 12, गोलू 8, रक्षा 12 शामिल हैं। एक महिला कान्ता देवी की टांग टूट गई है। उसे उपचार के लिए भेजा गया है। जबकि पांच लोग ठीक हैं। एसडीएम कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य ने यह जानकारी दी है। इसके पड़ोस के गांव जाबल में गौशाला गिरने से पांच पशु मारे गए है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com