भारत

Cyclone Biparjoy: चक्रवात तूफान बिपरजॉय के कारण गुजरात से राजस्थान तक मौसम बिगड़ा, इन राज्यों में बारिस की चेतावनी

मंगलवार और बुधवार तक हवाओं की रफ्तार 70 किमी./घंटे तक पहुंचने का अनुमान है। बुधवार से बारिश भी तेज होगी। गुरुवार दोपहर तक ‘बिपरजॉय’ तूफान गुजरात के जखाऊ तट और इससे लगते पाकिस्तान के तटों से टकरा सकता है।

Cyclone Biparjoy: गुजरात में दिख रहा चक्रवात का असर, बिपरजॉय के कारण इतनी ट्रेनें हुई रद्द

Cyclone Biparjoy: अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने भारत के तटीय इलाकों पर असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसके कारण महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई शहरों में बारिश हुई और 55 किमी./घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं शुरू हो गई हैं। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटों पर भी तेज हवाएं चल रही हैं। जाम नगर और मुंबई में हाई टाइड आ रहे हैं। तूफान के चलते चार दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी। जैसे-जैसे तूफान करीब आएगा, हवाओं की रफ्तार बढ़ती जाएगी। इसके चलते पेड़ों के टूटने और बिजली और फोन लाइनों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। रेलवे ने भी बिपरजॉय तूफान को देखते हुए करीब 67 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

चक्रवात तूफान बिपरजॉय को भारत पहुंने में अभी दो दिन का समय है, लेकिन इसका प्रभाव दिखना शुरू हो चुका है। बिपरजॉय की वजह से समुद्र में कई फीट ऊंची लहरें उठ रही हैं। वहीं, इसके कारण पश्चिम-दक्षिण तटीय इलाकों में बारिश भी हो रही है।

15 जून को भारत पहुंचेगा चक्रवात बिपरजॉय

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बताया कि चक्रवात बिपरजॉय पोरबंदर से 290 किमी और जखाऊ बंदरगाह से 360 किलोमीटर की दूरी पर है। आईएमडी ने बताया कि बिपरजॉय 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा। मौसम विभाग ने इसे बहुत गंभीर श्रेणी में वर्णित किया है।

Read more: Train Insurance Claim: ट्रेन यात्रा बीमा के तहत मिलता है इतने लाख का क्लेम, जानिए क्या है पुरा प्रॉसेस?

तेज हवाएं चलने का अनुमान

मंगलवार और बुधवार तक हवाओं की रफ्तार 70 किमी./घंटे तक पहुंचने का अनुमान है। बुधवार से बारिश भी तेज होगी। गुरुवार दोपहर तक ‘बिपरजॉय’ तूफान गुजरात के जखाऊ तट और इससे लगते पाकिस्तान के तटों से टकरा सकता है। इस दौरान 135 किमी./घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जो बढ़कर 150 किमी./घंटे तक पहुंच सकती हैं। इसी दिन सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में भारी बारिश होगी। कच्छ में धारा 144 लगा दी गई है। तीन दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद हैं। शुक्रवार को तूफान के असर दक्षिणी राजस्थान में भी होगें। कुछ जगहों पर भारी बारिश का भी अनुमान है।

बिपरजॉय के कारण समुद्र में उठी ऊंची लहरें

वहीं, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से मुंबई में मरीन ड्राइव पर हाई टाइड देखा गया। इधर, मुंबई के जुहू बीच के पास सोमवार को ऊंची लहरों की चपेट में आने से पांच युवक डूब गए थे। इनमें से तीन युवक को बचा लिया गया और दो अन्य की तलाश जारी है। बता दें कि चक्रवात बिपरजॉय को लेकर देश के तटीय इलाकों में चेतावनी जारी की गई है।

Read more: Odisha Train Accident: कुछ ही मिनटों में चली गई सैंकड़ों लोगों की जान, ओडिशा रेल हादसे में बड़ा खुलासा

गुजरात-राजस्थान में बारिश

गुजरात के कई शहरों में तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। बिपरजॉय के आगे बढ़ने के साथ ही तेज हवाएं और बारिश की गतिविधियां तेज हो रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, महुवा, पोरबंदर, ओखा, दीव, सोमनाथ, जामनगर, द्वारका आदि के तटीय क्षेत्रों में भी तेज बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, राजस्थान के तटीय इलाकों में भी आज बारिश की संभावना बनी हुई है। राजस्थान में 16 से 18 जून के बीच अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button