भारत

Haryana Nuh Violence : नूंह हिंसा को लेकर अमेरिका ने जारी किया बयान, कहा- हिंसा से बचें सभी पक्ष, शांति बनाए रखें

हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा पर अमेरिका के विदेश विभाग ने शांति का आह्वान और पार्टियों से हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया।

Haryana Nuh Violence : नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत,70 से ज्यादा लोग घायल


नूंह हिंसा – 

नूंह में शोभायात्रा पर हुए हमले के बाद भड़की हिंसा की आग गुरुवार चौथे दिन पूरे दक्षिण हरियाणा में फैल गई। गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में सरकार ने शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शनिवार तक के लिए बंद कर दीं हैं।सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच दल एसआईटी का गठन कर दिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिंसा में हुए नुकसान की वसूली उपद्रवियों से ही करने का ऐलान किया।

अमेरिकी प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा –

अमेरिका के विदेश विभाग ने शांति का आह्वान और पार्टियों से हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया। अमेरिकी प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बुधवार को कहा कि हमेशा की तरह हम अब भी शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। वहीं, उन्होंने पार्टियों से हिंसक कार्रवाइयों से दूर रहने का भी आग्रह किया।

Read more: Panikot Lake In Haryana: दिल्ली से सिर्फ 2 घंटे दूरी पर बसा है ये ‘मिनी लद्दाख’

हरियाणा के नूंह से शुरू,गुरुग्राम और रेवाड़ी –

हरियाणा में हिंसा को देखते हुए चार जिलों में नूंह,गुरुग्राम और रेवाड़ी में धारा 144 लागू कर दिया गया है।गुरुग्राम और फरीदाबाद में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।हिंसा में दो जवान सहित तीन लोगों की और मौत हो गई है।पुलिस ने हिंसा में जुड़े 116 लोगों को हिरासत में लिया है।सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां लगातार फ्लैग मार्च कर रही है।हरियाणा के नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा की आग बुधवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में भी पहुंच गई है। रघुवीर कॉलोनी और गांव मंझावली में बने धार्मिक स्थल पर करीब 70 असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। पथराव कर एक जगह धार्मिक स्थल के दरवाजे व शीशे तोड़ दिए।

नूंह से शुरू हुई हिंसा –

हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा ने राज्य के आठ जिलों को अपने में समेट लिया है। इस हिंसा में अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है।शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए नूंह में कर्फ्यू जारी है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों समेत 60 से अधिक लोग घायल हो चुके है।

Read more: Haryana Violence: हिंसा के पीछे साजिश की आशंका, नूंह में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश

आग की लपेटे मे 8 जिला –

नूंह की आग 8 जिलों तक फैल गई है। मेवात व आसपास के जिलों रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और महेंद्रगढ़ में पहले से ही तनाव था। हिंसा में पानीपत के अभिषेक की मौत के बाद वहां हिंसा फैल गया। इंटरनेट सेवा बंद है। भिवाड़ी शहर में हाईवे किनारे 2-3 दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। हरियाणा सीमा से लगते यूपी के मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर व मथुरा में सतर्कता बढ़ा दी गई है।सोमवार को नूंह में हुई हिंसक घटना से नाराज कुछ उपद्रवियों ने परशुराम कॉलोनी में पहुंचकर विशेष समुदाय की झुग्गियों में आग लगा दी। आग की लपटें उठना शुरू हुईं तो लोग बचाओ-बचाओ का शोर मचाते हुए भागने लगे। इसमें करीब 20 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।हिंसा को चलते राजस्थान के भरतपुर में चौकसी बढ़ा दी गई है।पानीपत के साथ सोनीपत समेत सभी 8 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button