भारत

एक जुलाई से ऑनलाइन वेटिंग टिकट नहीं मिलेगी

भारतीय रेलवे एक जुलाई से कई नियमों बदलाव करने जा रहा है। नए नियमों के अनुसार अब ऑनलाइन वेटिंग टिकट नहीं मिलेंगी। तत्काल टिकट कैंसिल करने पर आधा रिफंड भी मिलेगा। तत्काल टिकट कराने का समय एसी के लिए सुबह 10-11 का होगा जबकि स्पीलर के लिए 11-12 बजे दोपहर तक का होगा। इसके साथ ही कैंसिल कराने पर कोच के हिसाब से अलग-अलग चार्ज लगेगा फार्स्ट क्लास एसी और सेकेंड के लिए 100 रुपए, थ्री के लिए 90 रुपए और स्पीलर के लिए 60 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।

राजधानी के लिए पेपरलेस टिकट

एक जुलाई से राजधानी, शताब्दी और दुरंतो के कोच बढ़ाएं जाएंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा लोगो को कन्फर्म टिकट मिल पाए। इसके साथ ही राजधानी-शताब्दी में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा दी जाएंगी जिसके तहत इन ट्रेनों में मोबाइल पर ही टिकट की सारी जानकारी होगी।

indian-railways

भारतीय रेलवे में एक जुलाई से बदले नियम

सुविधा ट्रेन में मिलेगा सिर्फ कन्फर्म टिकट

प्रीमियम ट्रेन की जगह देश के व्यस्त रुट पर सुविधा ट्रेन चलाई जाएगी। इस सुविधा ट्रेन में सिर्फ कन्फर्म टिकट ही मिलेगा। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट क्षेत्रिय भाषा में दिया जाएगा।

50 हजार में एक सप्ताह के लिए एक कोच करें बुक

नए नियमों के अनुसार तहत कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुएए देकर सात दिनों के लिए एक कोच बुक करवा सकता है। इसके अलावा 19 लाख में 18 डिब्बों की पूरी ट्रेन एक सप्ताह के लिए कोई आर्गनाईजेशन बुक करा सकता है और अगर उसे इससे ज्यादा डिब्बों की जरुरत है तो एक कोच के लिए 50 हजार रुपए अतिरिक्त देना होगा। इसके साथ ही अगर सात दिन से ज्यादा के लिए ट्रेन चाहिए तो एक दिन के हिसाब से 10 हजार रुपए देने होगें।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button