भारत

9 अगस्‍त को होगा लॉन्च ’70 साल की आजादी, याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम

’70 साल की आजादी, याद करो कुर्बानी’ के कार्यक्रम पर आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक में चर्चा हुई है। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कार्यक्रम से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 9 अगस्त को ’70 साल की आजादी, याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे।

इस कार्यक्रम के लिए पूरे देश में महत्वपूर्ण जगहों पर 75 मंत्री जाएंगे। वहीं इसमें स्वतंत्रता आंदोलन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम और स्थल को याद किया जाएगा साथ ही राष्ट्रीय महापुरुषों और क्षेत्रीय महापुरुषों को याद किया जाएगा, जो स्वतंत्रता आंदोलन के हीरो रहे हैं।

narendra-modi

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

कई रचनात्मक कार्यक्रम किए जाएंगे। सभी सांसद और महिला मंत्री सीमा पर जाकर सैनिकों को राखी बांधेंगी और सभी मंत्रालय अपने कार्यक्रम करेंगे।

पूरे एक सप्ताह तक देशभक्ति वाली फिल्म और स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के भाषणों के अंश प्रसारित किए जाएंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button