भारत

धौला कुआं से हरियाणा के रास्तों को जोड़ेगी मेट्रिनो

राजधानी दिल्ली और मानेसर के बीच सरकार मेट्रिनो का काम शुरू होने वाला है। परिवहन परियोजना ‘मेट्रिनो’ के निर्माण में करीब 4,000 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। इस का काम अगले दो महीनों में शुरू हो जाएगा। मेट्रिनो एक चालक रहित परिवहन प्रणाली है जो रोपवे पर चलती है।

केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मेट्रिनो परिवहन परियोजना की जानकारी देते हुए कहा कि, मेट्रिनो परियोजना के निर्माण के लिये हमें नई दिल्ली में धौला कुआं से हरियाणा के मानेसर तक चार निविदाएं मिली हैं।

nitin-gadkari

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

हम इस पर दो महीनों में काम शुरू हो जाने की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही कहा कि मेट्रिनो परियोजना धौला कुआं से मानेसर के बीच 70 किलोमीटर के रास्ते को जोड़ेगी। जिससे दिल्ली की सड़कों पर भीड़भाड़ कम होगी और यातायात सुगम होगा। गडकरी ने यह भी कहा कि मेट्रिनो चालकरहित पॉड होगा जो निर्धारित स्टेशनों पर रुकेगा लेकिन रोपवे जैसी प्रणाली बिजली पर काम करती है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button