भारत

DBT: 9 साल में सरकार ने डीबीटी से बचाये 2.73 लाख करोड़ !

दिशा भारती के प्रोग्राम में वित्त मंत्री सीतरमन ने बताया डीबीटी का लाभ, सरकार ने बचाए 2.73 लाख करोड़ रुपए। लाभार्थियों के एकाउंट में ही आई सरकार की तरफ से धनराशि।

सरकार ने डीबीटी  स्कीम से बचाए 2.73 लाख करोड़ रुपए, सभी फर्जी खाते भी हटाए गए


Ngo(गैर सरकारी संगठन) दिशा भारती की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा – सरकार ने बीते नौ सालों में लक्षित लाभार्थी के खातों मे धन भेजने के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) स्कीम अपनाकर 2.73 लाख करोड़ रुपए बचाये है। डीबीटी से सरकारी योजना की खामियों को दूर करने और असली लाभार्थियों को बेहतर लाभ पहुँचने में मदद मिली। 

Read More: Is India Heading Towards Emergency: क्या भारत में लग सकती है दूसरी बार इमरजेंसी? क्या उस ओर बढ़ रहा भारत?

उन्होंने कहा कि देश के टैक्सपेयर इस पूंजी के हकदार हैं। वित्त मंत्री ने कहा- केंद्र सरकार की ओर से दी जानी वाली राशि फर्जी खतों में नहीं गयी है क्यों की अलग अलग योजनाओं के तहत दिया जाने वाला पैसा और सब्सिडी डीबीटी के जरिये सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफ़र किया गया है। 

वित्त मंत्री ने बताया कि,’ डीबीटी के लागू होने के साथ, योग्य लाभार्थियों के आधार-वेरिफाइड बैंक खातों में पेंशन, काम के लिए धन, ब्याज सब्सिडी और एलपीजी गैस सब्सिडी को ट्रांसफर किया जाता है।सभी फर्जी खाते भी हटा दिए गए हैं।

Read More: PM Modi Degree: गुजरात हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दिया बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने किया राहत से इनकार

वित्त मंत्री ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 2014 में डीबीटी कार्यक्रमों के विस्तार के बाद से हमने 2.73 लाख करोड़ रुपये की बचत की है ।इस पैसे का उपयोग कई सरकारी इनीशिएटिव में किया जा रहा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Shriya Gupta

Journalist, Talks about Politics, Culture and International Affairs. Love to see things through the lenses. Short Films and Documentries make me More excited.
Back to top button