हॉट टॉपिक्स

Weather Update: मौसम बिगड़ने के कारण स्कूल हुए बंद, बाढ़ जैसे हो रहें हैं हालात

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में बीते 2 दिन से भारी बारिश देखने को मिल रही है।

Weather Update: नावों की स्थिति ठीक रखने और नाविकों को अलर्ट रहने के दिए आदेश…


प्रशासन ने बारिश के अलर्ट को देखते हुए इंटर तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। इसके अलावा नदियों के आसपास जाने पर भी रोक लगा दी गई है।
Weather Update: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में बीते 2 दिन से भारी बारिश देखने को मिल रही है। जबकि कुछ जिलों में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। लखनऊ में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इस बीच IMD ने आज (सोमवार), 11 सितंबर को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम बिगड़ने के कारण स्कूल हुए बंद

मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश के अलर्ट के बीच लखनऊ के डीएम ने आज यानी 11 सितंबर को शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी है। डीएम ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं, उत्तराखंड में भी बिगड़े मौसम के बीच कुछ जिलों में स्कूल बंद हैं।

इन इलाकों में हैं बारिश अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 11 सितंबर को चित्रकूट, कौशांबी, संत कबीर नगर और बस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में बादल गरजने के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। साथ ही रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है।

उत्तराखंड के कई जिलों में भी स्कूल बंद

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 12 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चंपावत, उधमपुर जिलों में बारिश की चेतावनी के बीच सभी स्कूल बंद हैं। टिहरी औप बागेश्वर जिले में भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

रामगंगा का जल स्तर और बढ़ेगा

आपको बता दें कि रविवार हुई बारिश के बाद रामगंगा का जलस्तर अभी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी कि इसी बीच खो बैराज से 76314 क्यूसेक पानी रामगंगा में छोड़ दिया गया। बाढ़ खंड के सहायक अभियंता सुभाष चंद्र ने बताया कि यह पानी करीब 24 घंटे बाद मुरादाबाद पहुंचेगा। जिसके बाद रामगंगा का जल स्तर और बढ़ेगा।

नावों की स्थिति ठीक रखने और नाविकों को अलर्ट रहने को कहा गया

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं प्रशासन सत्यम मिश्रा ने बताया कि खो बैराज से रामगंगा में छोड़े गए पानी और जिले में हुई तेज बारिश के बाद अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी एसडीएम को क्षेत्र में नावों की स्थिति ठीक रखने तथा नाविकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button