हॉट टॉपिक्स

दिल्ली में कड़ाके की ठंड ने मारी एंट्री, कश्मीर से लेकर हिमाचल तक बिछेगी बर्फ की सफेद चादर : Weather Update

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर लद्दाख गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आज और रविवार को बर्फबारी होने की आशंका है और इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी होने के भी आसार दिख रहे हैं।

अब बारिश भी छुड़ाएगी कपकपी, किन राज्यों में है अलर्ट और कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का हाल? : Weather Update

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर लद्दाख गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आज और रविवार को बर्फबारी होने की आशंका है और इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी होने के भी आसार दिख रहे  हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

दिसंबर की कड़ाके की ठंड का जायजा –

देश के कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे ठंड भी बढ़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के राज्यों के मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग की मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 16 और 17 दिसंबर को बर्फबारी की संभावना है। वहीं, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

पहाड़ी क्षेत्रों मे बिछेगी बर्फ की चादर –

भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में आज और कल बर्फबारी और बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। अभी मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आज और कल यानी रविवार को बर्फ गिर सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी आज बारिश और बर्फबारी के होने के आसार हैं। आज शनिवार को अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बहुत हल्की बर्फबारी हो सकती है तो वहीं, IMD ने उत्तराखंड के मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने के आसार बताए जा रहे हैं। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में पाला और मैदानी हिस्सों में घना कोहरा छाने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

read more : Aadhar Card New Update: आ गया आधार से जुड़ा नया अपडेट, अब ये काम 14 दिसंबर तक करवा सकते हैं

दिल्ली और यूपी की कंपकपाती ठंड –

दिल्ली की सर्दी ने अब अपने रंग दिखाने लगी है। धीरे-धीरे ठंडक का एहसास बढ़ता जा रहा है और तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। शनिवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। दिल्ली में सुबह के समय घना कोहरा और धुंध दिखने को मिला है इसके अलावा हवा में नमी का स्तर 100 से 33 प्रतिशत दर्ज किया गया। आज शनिवार की सुबह तक सबसे ठंडा इलाका दिल्ली का बवाना इलाका रहा है। और दूसरी तरफ यूपी के तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड भी बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज मौसम में बदलाव हो सकता है लेकिन अगले पांच दिनों तक बादल छाए ही रहेंगे। वहीं, बिहार में अगले तीन दिनों तक सुबह के समय कोहरे और धुंध का प्रभाव बना रहेगा और साथ ही पछुआ हवा के कारण सुबह-शाम के समय ठंड बरकरार रहेगी।

केरल और तमिलनाडु में बारिश को लेकर अलर्ट जारी –

दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 16 और 17 दिसंबर को तमिलनाडु, केरल और माहे में हल्की से मध्यम बारिश की हो सकती है और साथ ही दक्षिण तमिलनाडु में आज से 19 दिसंबर और केरल में 16 से 17 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की काफी आसार है। इसके साथ ही आज से 19 दिसंबर तक लक्षद्वीप के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है इसके लिए अलर्ट जारी किये गये है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button