कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली-यूपी समेत पूरा उत्तर भारत, तापमान में गिरावट : Weather Update
इन दिनों कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली समेत कई और राज्यों में पारा और लुढ़कने की और कोहरे की चादर में लिपटी देखने के आसार है।
बर्फीली हवाओं और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, कई राज्यों में कड़ाके की ठंड जानें आपके शहर का हाल : Weather Update
इन दिनों कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली समेत कई और राज्यों में पारा और लुढ़कने की और कोहरे की चादर में लिपटी देखने के आसार है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
दिल्ली और यूपी में कड़ाके की ठंड बढ़ा प्रकोप –
उत्तर भारत के तमाम राज्यों में कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानियां बढ़ा रखी है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ये मुसीबत और भी बढ़ सकती है। इन दिनों राजधानी दिल्ली समेत कई और राज्यों में आने वाले दिनों में पारा और लुढ़कने की संभावना जताई गई है। देश की राजधानी दिल्ली Delhi Weather को लेकर आज कोहरे की चादर में लिपटी हुई दिखी है। कई इलाकों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी नहीं के बराबर रही है। इधर यूपी UP Weather के कई शहरों में आज घना कोहरा छाया रहेगा। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी में कमी देखने को मिली, जिससे गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलती दिख रही है। इस कड़ाके की ठंड के चलते राज्य के 26 जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, बर्फीली हवाओं का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
पंजाब में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड –
इधर पंजाब में भी आज सारे रिकॉर्ड तोड़ ठंड देखने को मिल रही है। इस राज्य में सबसे ठंडा शहर अमृतसर रहा, जहां न्यूनतम तापमान सीजन का सबसे कम 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम था। विजिबिलिटी भी यहां शून्य ही रही है। प्रशासन ने इसके चलते ठंड का रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
बिहार में बढ़ा शीतलहर –
सबसे ज्यादा बिहार में कड़ाके की ठंड तो सितम ढा रहा है। बिहार में शीतलहर से पारा नीचे गिर गया है। इस शीतलहर के चलते तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार कहा जा रहा है कि आगे भी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है और ठंड इसी तरह से जारी रहने वाला है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com