हॉट टॉपिक्स

Weather Update : दिल्ली- यूपी एंव उतर भारत में अभी और बढ़ेगी ठंड, हिमाचल-उत्तराखंड में जारी यलो अलर्ट:

इस समय उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का कहर से सभी बेहाल है। मैदानी क्षेत्रों में चल रही बर्फीली हवाओं से लोग ठिठुर रहे हैं इसके अलावा उत्तर भारत में अगले चार दिनों तक घना कोहरा और ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने की पूरी संभावना जताई गई है।

Weather Update : कश्मीर में होगी बर्फबारी और यूपी में कोल्ड डे जारी जानें बिहार और आपके शहर का हाल

इस समय उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का कहर से सभी बेहाल है। मैदानी क्षेत्रों में चल रही बर्फीली हवाओं से लोग ठिठुर रहे हैं इसके अलावा उत्तर भारत में अगले चार दिनों तक घना कोहरा और ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने की पूरी संभावना जताई गई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

राजधानी दिल्ली में बढ़ी कड़ाके की ठंड –

अभी तो उत्तर भारत में ठंड का सिलसिला बरकरार रहने वाला है। और अगले चार दिनों के दौरान घना से भी बहुत घना कोहरा और ठंड दिन की स्थिति जारी रहने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही अगले दो दिनों के दौरान दिन में गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रहगी। इस समय तो दिल्ली-NCR में ठंड का सितम चरमसीमा तक पहुच चुकी है। दिल्ली में कम विजिबिलिटी के कारण IGI एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं और कुछ फ्लाइट रद्द भी हो चुकी हैं। इसके अलावा घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।

यूपी-बिहार में मौसम का हाल –

इस समय यूपी -बिहार का बात करें तो यहां का मौसम बहुत ही खराब है। इसा को लेकर मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार-पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी और इस दौरान घना कोहरा रहने की पूरी संभावना जताई गई है।वहीं, बिहार में पश्चिमी हवाओं के कारण ठंड का असर अगले कुछ दिनों तक और रहेगा और साथ ही दिन और रात के समय ज्यादा ठंड रहेगी और घने कोहरे से भी राहत नहीं मिलने वाली है।

read more : अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, सुरक्षा व्यवस्था के हुए पुख्ता इंतजाम: CM Yogi Visit Ayodhya

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड –

इधर उत्तराखंड में सर्दी का सितम फिर से बढ़ गया है। मैदानी क्षेत्र घने कोहरे के प्रकोप से हाल बेहाल हो गया हैं। अगले दो दिन तक देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पंजाब में ठंड ने ढाया कहर –

पंजाब में कोहरे और कड़ाके की ठंड अभी भी जारी है। इन दिनों पंजाब में चल रही शीतलहर ने ठिठुरन और ज्यादा बढ़ा दी है। पंजाब के कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य के बराबर रही है। इस बीच मौसम विभाग ने घना कोहरे और शीतलहर को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया  है।

कश्मीर में हो सकती है बर्फबारी –

कश्मीर में अगले सप्ताह हल्की बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। उम्मीद की जा रही है कि लंबे समय से जारी शुष्क का दौर समाप्त हो जाएगा। मौसम विभाग श्रीनगर के अनुसार कहा जा रहा है कि प्रदेश में 24 जनवरी तक शुष्क मौसम जारी रहेगा। इसके बाद बादल छाने के पूरे असार लग रहें है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button