Unique case: साइकिल चलाते वक्त फिलिस्तीनी बच्चे का सिर हुआ धड़ से अलग
इस्राइल में डॉक्टरों की टीम ने दुर्घटना में घायल हुए 12 वर्षीय फलस्तीनी बच्चे सुलेमान हसन की गर्दन से अलग हो चुका सिर फिर जोड़कर एक चमत्कार दिखाया है।
Unique case: डॉक्टरों ने सर जोड़ कर किया चमत्कार
Unique case: इस्राइल में डॉक्टरों की टीम ने दुर्घटना में घायल हुए 12 वर्षीय फलस्तीनी बच्चे सुलेमान हसन की गर्दन से अलग हो चुका सिर फिर जोड़कर एक चमत्कार दिखाया है। डॉक्टरों के मुताबिक, हसन का सिर उसकी गर्दन के आधार से लगभग पूरी तरह से अलग हो गया था।
इस्राइल में डॉक्टरों की टीम ने 12 वर्षीय फलस्तीनी बच्चे सुलेमान हसन की गर्दन से अलग हो चुका सिर फिर जोड़कर एक चमत्कार दिखाया है। सुलेमान हसन का साइकिल चलाते वक्त कार की चपेट में आने पर सिर महज कुछ नसों से जुड़ा रहा लेकिन रीढ़ की हड्डी के शीर्ष कशेरुक से अलग हो गया।
दरअसल, सुलेमान हसन साइकिल चला रहा था, तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी। इस दौरान उसका सिर गर्दन से अलग हो चुका था, तभी उसे जल्दी से हाडास मेडिकल सेंटर ले जाया गया, फिर ट्रामा यूनिट में तुरंत उसका ऑपरेशन किया गया। हसन के सिर को जोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना इस्राइल की में घटी है।
डॉक्टर ओहद का बयान
ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. ओहद इनाव ने इस ऑपरेशन का नेतृत्व किया जिसमें कई घंटे लगे। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने “डैमेज एरिया में नई प्लेटें और फिक्सेशन” का इस्तेमाल किया। गनीमत थी कि इस तरह की रेयर चोट में त्वचा जुड़ी हुई थी।
हमने लड़के के जीवन के लिए संघर्ष किया और आखिरकार विजय पाई। उन्होंने कहा, हमने क्षतिग्रस्त जगह नई प्लेटें लगाईं। बच्चे को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, लेकिन निगरानी जारी है। उन्होंने बताया कि सर्जरी तभी संभव है जब खून की नसें बरकरार हों, क्योंकि मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह बना रहना चाहिए।