हॉट टॉपिक्स

Matthew Perry Dead: ‘फ्रेंड्स’ के एक्टर मैथ्यू पेरी का निधन, घर में मिली बॉडी

अमेरिका के मशहूर एक्टर मैथ्यू पेरी का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक उनका शव शनिवार को उनके लॉस एंजिल्स के घर में मिला। जब उनको घर में ढूंढा गया तब वह अपने हॉट टब में बेहोश पड़े थे उन्हें बचाने की कोशिश की गई लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हॉट टब में डुबने से हुई है।

Matthew Perry Dead: अमेरिकी एक्टर मैथ्यू पेरी का 54 वर्ष में निधन, हॉट टब में डुबने से हुई मौत 


अमेरिका के मशहूर एक्टर मैथ्यू पेरी का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक उनका शव शनिवार को उनके लॉस एंजिल्स के घर में मिला। जब उनको घर में ढूंढा गया तब वह अपने हॉट टब में बेहोश पड़े थे उन्हें बचाने की कोशिश की गई लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हॉट टब में डुबने से हुई है। 

खबरों की मानें तो एक्टर कई सालों से पेनकिलर और शराब की लत से जूझ रहे थे और कई बार रिहैबिलिटेशन क्लीनिकों में भी गए। पिछले साल प्रकाशित अपने मेमोर “फ्रेंड्स, लवर्स एंड द बिग टेरिबल थिंग” में पेरी ने 65 बार डिटॉक्स से गुजरने और लत छुड़ाने के लिए किए गए प्रयासों में लगभग 9 मिलियन डॉलर खर्च करने का भी जिक्र किया है। 

Read More: Spirit photography: आत्मा की तस्वीर खींचने वाला पहला शख्स, इसकी कहानी कर देगी हैरान

असिस्टेंट को मिला शव 

टीएमजेड ने बताया कि शनिवार को घटनास्थल पर कोई दवा नहीं मिली। इसमें कहा गया कि पेरी को सबसे पहले उनके असिस्टेंट ने देखा और उनकी बॉडी मिलते ही 911 पर कॉल किया। पेरी को ड्रग के इस्तेमाल के कारण 2018 में बर्स्ट कोलन के साथ साथ हेल्थ प्रौब्ल्मस का सामना करना पड़ा था। इसके लिए सात घंटे की सर्जरी और उसके बाद महीनों तक कोलोस्टॉमी बैग के उपयोग की जरुरत भी पड़ी। पेरी ने ‘ऑल ऑफ द सफर्स आउट देयर’ को समर्पित किया और  लिखा, “आई शुड बी डेड।”

आपको बता दें “फ्रेंड्स” के साथ-साथ पेरी ने “फूल्स रश इन” और “द होल नाइन यार्ड्स” जैसी फिल्मों में काम किया है। फ्रेंड्स की बात करें तो  इस फेमस सीरीज में उनके साथ जेनिफर एनिस्टन, कॉर्टनी कॉक्स, लिसा कुड्रो, मैट लिब्लांक और डेविड श्विमर बतौर को स्टार नजर आए थे। फ्रेंड्स इनकी सबसे लम्बी चलने वाली सीरीज थी। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button