हॉट टॉपिक्स

Onion Price: प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार का बड़ा फैसला

बीते कुछ दिनों में प्याज के दाम ने लोगो को रुला दिया है। देश में कुछ ही दिनों में प्याज का दाम 30-40 रुपए प्रतिकिलो से 80-90 रुपए प्रतिकिलो हो गया है। आपको तो याद ही होगा कुछ महीने पहले टमाटर का भी कुछ ऐसा ही हाल था। अब कहा जा रहा है कि जल्द ही प्याज के दाम भी शतक का आंकड़ा पार कर सकते है।

Onion Price: क्या प्याज के बढ़ते कीमत को कम करने के लिए सरकार अपनाएगी ‘टमाटर’ वाला प्लान? 


बीते कुछ दिनों में प्याज के दाम ने लोगो को रुला दिया है। देश में कुछ ही दिनों में प्याज का दाम 30-40 रुपए प्रतिकिलो से 80-90 रुपए प्रतिकिलो हो गया है। आपको तो याद ही होगा कुछ महीने पहले टमाटर का भी कुछ ऐसा ही हाल था। अब कहा जा रहा है कि जल्द ही प्याज के दाम भी शतक का आंकड़ा पार कर सकते है। 

अगर इसी तरह प्याज के दाम बढ़ते रहे तो आम घरों के किचेन के बजट पर असर पड़ सकता है। हालाँकि इस पर सरकार ने आम लोगों को राहत देने और प्याज की बढ़ती कीमत को कंट्रोल करने के लिए खास तैयारी कर ली है। त्यौहार के सीजन में आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए दिल्ली एनसीआर में सरकार 25 रुपये प्रति किलो पर प्याज बेच रही है। यह बफर स्टॉक वाले प्याज हैं, जिसे आसपास के राज्यों से मंगाया गया है। सरकार बफर प्याज को दो सहकारी निकायों एनसीसीएफ और एनएएफईडी आउटलेट और वाहनों के माध्यम से 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेच रही है। 

Read More: Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर, जानिए आज का कैसा रहेगा हाल

प्याज के निर्यात शुल्क की घोषणा 

सरकार ने प्याज की कीमत पर लगाम लगाने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। शनिवार को डीजेएफटी ने प्याज का निर्यात शुल्क 800 डॉलर प्रति टन करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि भारत से बाहरी देशों के लिए प्याज करीब 67 रुपये प्रति किलो पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से देश के बाहर प्याज की मात्रा कम ही पहुंचेगी और घरेलू बाजारों में ज्यादा प्याज आएगा। इससे बढ़ती कीमत पर लगाम लग सकती है। 

सरकार ने टमाटर के बढ़ रहे दामों के बीच एक खास फैसला लिया था। पहले ही प्याज को बफर स्टॉक किया था। कई राज्यों में प्याज के बफर स्टॉक किए गए थे। अब इन स्टॉक को सरकार बाहर निकाल रही है और आपूर्ति के साथ ही सस्ते दामों पर प्याज को सेल कर रही है। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button