Fastest Attacking Snake : आईलैश वाइपर दुनिया का सबसे तेजी से अटैक करने वाला सांप, इसका जहर भी बहुत खतरनाक
पूरी दुनिया में हजारों प्रजाति के सांप मौजूद हैं, लेकिन इनमें से कुछ सांप इतने खतरनाक होते हैं कि उनके काटने के तुरंत बाद इलाज नहीं मिलने से इंसान की मौत हो सकती है। इन सांपों मे आईलैश वाइपर भी उनमें से एक है।
Fastest Attacking Snake : 2.5 फीट तक लंबा वाला सांप, शिकारी को संभलने का भी नहीं देता मौका, देखते ही बना लेती है दूरी
पूरी दुनिया में हजारों प्रजाति के सांप मौजूद हैं, लेकिन इनमें से कुछ सांप इतने खतरनाक होते हैं कि उनके काटने के तुरंत बाद इलाज नहीं मिलने से इंसान की मौत हो सकती है। इन सांपों मे आईलैश वाइपर भी उनमें से एक है।
दुनिया का सबसे खतरनाक सांप कौन है –
वैसे तो पूरी दुनिया में सांप को सबसे खतरनाक और जहरीला जानवर माना जाता है। इस दुनिया में हजारों प्रजाति के सांप मौजूद हैं, इसमें कुछ सांप इतने जहरीले होते हैं कि उनके काटने के बाद अगर व्यक्ति को इलाज नहीं मिलता है, तो उनकी मौत हो जाती है। एक ऐसे सांप के बारे में बताने वाले हैं, जिसको दुनिया में सबसे तेज वार करने के लिए जाना जाता है।
Read More:- Snake Anti Venom: सांपों के जहर का तोड़ है घोड़े का खून, जानें कैसे बनाई जाती है दवा
आईलैश वाइपर सांप –
इस खतरनाक आईलैश वाइपर सांप को दुनिया में सबसे तेज वार करने के लिए जाना जाता हैं। ये सांप आईलैश वाइपर किसी भी अन्य सांप की तुलना में तेजी से हमला कर सकते हैं, इतना ही नहीं इनका हमला इतना तेज होता है कि ये शिकार को संभलने तक का मौका नहीं देते हैं। इसके अलावा ये सांप बहुत ही जहरीला होता है। अगर इस सांप ने किसी को काटा तो उसकी जान बचाना लगभग नामुमकिन ही माना जाता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
आईलैश वाइपर अत्यधिक विषैले सांप –
वैसे एटूजेड एनिमल की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईलैश वाइपर अत्यधिक विषैले सांप होते हैं। इसके अलावा ये बहुत तेजी से अटैक करने के लिए भी जाने जाते हैं। इनका जहर बहुत तेजी के साथ पीड़ित के शरीर में फैलता है। इनका जहर हेमोटोक्सिक होता है, आसान भाषा में इसका अर्थ होता है कि शरीर में फैलते ही जहर खून के धक्के जमना शुरू हो जाते हैं, जिससे इंसान की मौत हो जाती है।
कई रंग के होते हैं ये सांप –
जानकारी के लिए आपको बते दें कि आईलैश वाइपर का साइंटिफिक नाम बोथ्रीचिस श्लेगेली है। ये सांप छोटे और जहरीले होते हैं, जो 2.5 फीट तक लंबे हो सकते हैं। इनका कलर लाल, पीले, गुलाबी, हरे या भूरे रंग के हो सकते हैं और कभी-कभी गहरे रंग के धब्बे भी हो सकते हैं। यही कारण है कि इन्हें अपने रंग के कारण वातावरण के साथ घुलने-मिलने और घात लगाकर शिकार करने में मदद मिलती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com