हॉट टॉपिक्स

नया साल पर भाकियू ने बुलाई बैठक, अब घर- घर तक आंदोलन को पहुंचाने की रणनीति बना रहे  हैं किसान

भारतीय किसान यूनियन हरियाणा ने एक जनवरी को भाकियू ने बुलाई बैठक


नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार चल रहा है. किसानों के इस आंदोलन को अभी एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. किसानों का ये आंदोलन नए कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए किया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि आंदोलन में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाएगा. इतना ही नहीं अगर किसानों की मांग नहीं मानी जाएगी तो आंदोलन को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए भारतीय किसान यूनियन हरियाणा ने एक जनवरी को नए साल पर धरनास्थल पर बैठक बुलाई है.

 

और पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में एक नन्हे बच्चे ने सभली बड़ी जिम्मेदारी

farmers protest

जाने क्या कहा भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने

भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि हरियाणा पंडाल में यह बैठक बुलाई गई है. और इस बैठक के लिए प्रदेशभर के सभी किसान परिवारों के सदस्यों से आह्वान किया गया है कि जितने लोग किसी भी कारण  से अब तक धरनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं वह सभी  इस बैठक में अवश्य हिस्सा लें. अभी हरियाणा के किसान आंदोलन में रणनीति की रूपरेखा तैयार कर रहे है. हरियाणा के किसानों ने कहा कि पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी कई बड़े फैसले लेने का संकल्प किया गया है. इसके लिए अनिश्चितकाल के लिए हरियाणा टोल फ्री की कॉल पहले ही की जा चुकी है.

 

किसानों ने अपने घरों और गाड़ियों पर लगाएं झंडे

आंदोलनकारी किसानों ने आह्वान किया कि वह अपने घरों पर भारतीय किसान यूनियन का झंडा लगाएं. इसके लिए भाकियू जल्द ही झंडे का प्रारूप जारी करेगा. इतना ही नहीं वो देशभर में एक ही तरह के झंडे के नीचे किसान आंदोलन करेंगे. किसानों का कहना है वो न सिर्फ अपने घर पर बल्कि अपने ट्रैक्टर, गाड़ियों, बाइक पर भी यह झंडा लगाएं, ताकि वो सरकार को बता सके कि किसान हर जगह काले कानूनों के विरोध में खड़े हैं.

 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button