Bomb Threat: मुंबई के बड़े नामी लोगों के घरों को बम से उड़ाने की धमकी
Bomb Threat: मुकेश अंबानी समेत कई सुपरस्टारों के घरों को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस को आया कॉ
- मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल
- मुकेश अंबानी समेत कई सुपरस्टार्स के घरों को बम से उड़ाने की धमकी
- गूगल ऑफिस में बम की सूचना
Bomb Threat: कल रात 11 बजे मुंबई पुलिस कंट्रोल को एक अज्ञात शख्स ने कॉल किया था उसने कहा कुर्ला यानी पश्चिम में बम ब्लास्ट होने वाला है। सूत्रों के अनुसार फोन करने वाले शख्स ने कहा था कि अगले 10 मिनट में कुर्ला में धमाका होगा बस इतना कह कर उसने फोन कट कर दिया। आपको बता दें कि कुर्ला काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है, इस वजह से वहां पुलिस ने समय जाया न करते हुए जांच के लिए टीम डिप्लॉय कर दी।
बता दें कि मुंबई पुलिस की घंटों की जांच के बाद भी वहां से उन्हें किसी भी तरह की कोई संदेहास्पद चीज नहीं मिली। अब पुलिस इस मामले में झूठी जानकारी देने के लिए कॉल करने वाले कॉलर का पता लगा रही है। सूत्रों के अनुसार जिस नंबर से पुलिस को कॉल आया था वो नंबर कॉलर ने बाद से ही बंद कर रखा है।
मुकेश अंबानी समेत कई सुपरस्टार्स के घरों को बम से उड़ाने की धमकी
कल रात यानी मंगलवार 28 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल को एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और कहा कि मुंबई के बड़े नामी लोगों के घर पर बम ब्लास्ट होगा। सूत्रों के अनुसार कॉलर ने दावा किया कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया में धमाका होगा। इसी के साथ कॉलर ने अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर में भी धमाका होने की बात कही।
Read more: Citadel First Look: नौ तस्वीरों के साथ सांझा की प्रियंका चोपड़ा ने वेब सीरीज सिटाडेल की पहली झलक
गूगल ऑफिस में बम की सूचना
अगर हम दो हफ्ते पहले की बात करें तो हैदराबाद से एक शख्स ने गूगल के मुंबई ऑफिस पर कॉल किया था और कहा था कि पुणे गूगल ऑफिस में बम रखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तू बरामद नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस ने हैदराबाद से कॉलर को भी गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मुंबई पुलिस कंट्रोल को ऐसे कॉल आ रहे हैं, जो की मुंबई पुलिस कंट्रोल के लिए सर दर्द बन गई हैं।