सेहत

Disease X: क्या कोविड-19 से ज्यादा खतरनाक है Disease X ?

Disease x एक ऐसी महामारी है जिसकी जानकारी अभी तक एक्सपर्ट्स के पास भी नहीं है अभी फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है की ये धरती पर मौजूद अलग अलग वैक्टीरिआ से फ़ैल सकते है लेकिन अब ऐसे ही इस बीमारी के फैलने का इंतज़ार नहीं कर सकते। इससे बचने के उपाए हमे अभी से ढूढ़ने होंगे नहीं तो करोड़ो लोगों की जान को खतरा हो सकता है।

Disease X: कोविड-19 के बाद अब अनुमान लगाया जा रहा है की disease x  दुनिया भर में दस्तक देने वाली है, कोविड-19 से भी ज्यादा ख़तरनाक साबित होगी ये वायरस 


कोविड-19 महामारी इतनी भयानक थी की उसे भुलाया नहीं जा सकता। इस महामारी ने लाखों लोगो की जान ली थी और देश को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। अभी तक लोग इस महामारी से हुए नुकसान से उभर भी नहीं पाए है की इसी बीच एक नए वायरस के आने की खबर सामने आ रही है। दो वैक्सीन एक्सपर्ट्स के द्वारा लिखी किताब के मुताबिक एक नया वायरस कुछ ही सालो में देश को अपने चपेट में लेने वाली है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक देश अभी नई महामारी को झेलने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। 

किताब के अनुसार, धरती पर करोड़ों वायरस घूम रहे हैं, जिनके बारे में अभी कुछ पता नहीं है। किताब के लेखकों ने दावा करते हुए कहा है कि जैसे एक दशक पहले स्पैनिश फ्लू ने कई लोगों की जान ली थी, उसी तरह अगली महामारी 5 करोड़ लोगों की मौत का कारण बन सकती है। बताया जा रहा है कि disease x कोरोना से भी खतरनाक साबित होगी। एक्सपर्ट्स ने कहा कि अभी तक इस महामारी की कोई जानकारी नहीं है इसलिए फिलहाल इसे disease x का नाम दिया गया है। 

Read more: Health Tips: सेहतमंद रहने के लिए लिवर का हेल्दी होना है बहुत जरूरी, जानिए क्या खाए और क्या नहीं

यूके वैक्सीन टास्क फोर्स की पूर्व चेयरमेन, केट बिंघम और पूर्व पत्रकार व राजनीतिक सलाहकार टिम हेम्स ने मिलकर “दी नेक्स्ट किलर: हाऊ टू स्टॉप दी नेक्स्ट पैंडेमिक बिफोर इट स्टार्ट्स” नाम की एक किताब लिखी है।  इसी किताब में डिज़ीज़-एक्स का जिक्र है। किताब का एक हिस्सा डेली मेल में छापा गया, जिसमें बताया गया है कि कैसे वायरस पृथ्वी पर सबसे प्रचुर और कई रूप में हैं, और उनमें से कितने मनुष्यों के लिए खतरा पैदा करते हैं।

उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों ने वायरस के 25 परिवारों की पहचान की है, जिनमें से प्रत्येक में सैकड़ों या हजारों अलग-अलग वायरस हैं, जिनमें से कोई भी महामारी पैदा करने के लिए जिम्मेदार हो सकता है। वायरस जानवरों से मनुष्यों में आ सकते हैं और तेजी से म्यूटेट हो सकते हैं, जैसा कि इबोला, एचआईवी/एड्स और कोविड-19 के मामलों में देखा गया है।

कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि डिज़ीज़ एक्स ज़ूनॉटिक होगी, यानी यह जंगली या पालतू जानवरों से शुरू होगी और फिर मनुष्यों को भी संक्रमित करना शुरू कर देगी, जैसा कि ईबोला, एचआईवी/एड्स और कोविड-19 के साथ हुआ।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button