जॉब्स

Google Internship 2025: गूगल में इंटर्नशिप करने के लिए इस तरह से करें आवेदन, ये रही इसकी आखिरी तारीख

गूगल विंटर इटर्नशिप 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस इंटर्न के लिए कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य हैं।

Google Internship 2025: गूगल ने दिया इटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, जान लीजिए क्या होगी योग्यता?


Google Internship 2025: पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने करियर की अच्छी शुरूआत करने चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका आ गया है। दुनिया की जानी-मानी और दिग्गज कंपनी गूगल ने इंटर्नशिप (Google Internship 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का सपना गूगल में काम करने का रहा है, वो इस इंटर्नशिप में अप्लाई कर सकते हैं। इंटर्नशिप के दौरान अभ्यर्थियों को काम का बेहतरीन अनुभव तो मिलेगा ही साथ ही इंटर्न पूरी करने के बाद गूगल में जॉब पाने का भी मौका मिल सकता है।

गूगल में इंटर्नशिप करने के लिए आवेदन शुरू

गूगल विंटर इटर्नशिप 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस इंटर्न के लिए कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य हैं। वहीं जो अभ्यर्थी बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री कोर्स के लास्ट ईयर में हैं, वो भी इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उनकी पढ़ाई 2025 में पूरी हो जाना चाहिए। गूगल के करियर सेक्शन में इससे संबंधित जानकारी विस्तार से दी गई है। यह इंटर्नशिप जनवरी 2025 में शुरू हो जाएगी। जो 22-24 हफ्तों तक चलेगी।

गूगल में इंटर्नशिप करने के लिए योग्यता

गूगल की इस इंटर्नशिप के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ अभ्यर्थियों के पास सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या संबंधित टेक्निकल फील्ड में ट्रेनिंग का एक्सपीरियंस होना चाहिए। साथ ही सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, C,C+, Java, JavaScript, Python या दूसरी अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोडिंग अनुभव होना भी जरूरी है। अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से इंटर्नशिप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई

गूगल विंटर इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए यहां स्टेप बाय स्टेप पूरी तरीका बताया गया है।

सबसे पहले गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट www.google.com पर जाएं।

अब करियर सेक्शन में विंटर इंटर्नशिप के लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने अपडेटेड सीवी को रिज्यूमे सेक्शन में अटेच करें। ध्यान रखें की अगर आपने कोडिंग से संबंधित कोई कोर्स किया है तो उसकी जानकारी सीवी में जरूर दें।

हायर एजुकेशन और डिग्री स्टेटस की डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।

इसके बाद इंग्लिश में ऑफिशियल ट्रांसक्रिप्ट अपलोड करें।

सभी ऑप्शन में भरी हुई डिटेल्स ध्यानपूर्वक चेक कर लें।

इस इंटर्नशिप में चयन होने के बाद आपको भारत में गूगल के किसी भी ब्रांच ऑफिस इंटर्न के लिए हायर किया जाएगा। अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी गूगल का आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Read More: RBI New Rule: अब EMI भुगतान करना होगा और भी आसान, RBI ने कर्जधारक को दी बड़ी सहूलियत

फॉर्म भरने की लास्ट डेट

गूगल की ओर से पीएचडी स्टूडेंट्स को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप ऑफर कर रहा है, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2025 है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट google.com/about/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button