सेहत

Brucella Canis :ब्रिटेन में कुत्तों से इंसान में फैल रही रहस्यमयी दुर्लभ बीमारी, संक्रमण के 3 मामले देख वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट

यूके में ब्रुसेला केनिस से तीन लोगों के संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। कुत्तों में यह बीमारी भले ही लाइलाज हो, लेकिन इंसानों में इसका ट्रीटमेंट एंटी-बॉयोटिक की मदद से किया जा सकता है।

Brucella Canis : कुत्तों की यह लाइलाज बीमारी अब इंसानों में भी फैल रही है, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके


यूके में ब्रुसेला केनिस से तीन लोगों के संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। यह कुत्तों में फैलने वाली एक बीमारी है। यह बैक्टीरिया से फैलता है। कुत्तों में इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है।

यूके में ब्रुसेला केनिस से तीन लोग संक्रमित –

ब्रुसेला केनिस, एक बैक्टीरियल इन्फेक्शन है, जो ज्यादातर उन कुत्तों में पाया जा रहा है जिन्हें पूर्वी यूरोप से लाया गया है। यूके में ब्रुसेला केनिस से तीन लोगों के संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। यह कुत्तों में फैलने वाली एक बीमारी है। यह बैक्टीरिया से फैलता है।  कुत्तों में इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। कुछ मामलों में इस बीमारी का एंटी माइक्रोबियल ट्रीटमेंट किया जाता है, लेकिन इसके बाद भी कुत्ते संक्रमित ही रहते हैं। यानी इस इन्फेक्शन को रोकने के लिए यूथेनेशिया ही एकमात्र उपाय रह जाता है। अभी तक यह बीमारी कुत्तों में पाई जाती थी, लेकिन हाल ही में इंसानों भी इस इन्फेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं। इस बैक्टीरिया से संक्रमित कुत्तों में हिलने डुलने में परेशानी, इनफर्टिलिटी, थकावट, पीठ दर्द, और असहजता जैसी समस्याएं देखी जा रही हैं।

Read more: Health tips: चिड़चिड़ेपन से है परेशान तो डाइट में शामिल करें ये चीज़ें

ब्रुसेला केनिस इस तरह से फैलता है –

यह इन्फेक्शन संक्रमित कुत्तों के मल, मूत्र, लार, उल्टी, खून या रिप्रोडक्टिव फ्लूड को छूने से फैल सकता है। अगर आप भी किसी इन्फेक्टेड कुत्ते के संपर्क में आते हैं, तो आपकी भी संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है।

इस इन्फेक्शन के क्या लक्षण हैं –

बुखार लगना

सिर दर्द होना

थकावट महसूस होना

बदन दर्द का होना

भूख का न लगना

वजन कम हो जाना

कमजोरी महसूस करना

इस इन्फेक्ट होते ही आप में लक्षण न नज़र आएं, और इसके संकेत कुछ समय बाद दिखें। क्योंकि इसके लक्षण सामान्य फ्लू जैसे ही होते हैं, इसलिए कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत ही अपने डॉक्टर पास जाएं।

कैसे करें इस बीमारी से बचाव के उपाय –

कुत्तों में यह बीमारी भले ही लाइलाज हो, लेकिन इंसानों में इसका ट्रीटमेंट एंटी-बॉयोटिक की मदद से किया जा सकता है। हालांकि, इसके इलाज में काफी समय लग सकता है इसलिए इससे बचाव के लिए सावधानी बरतना काफी महत्वपूर्ण है।

Read more: Healthy foods: 25 की उम्र के बाद हर लड़की को खानी चाहिए ये चीजें, सेहत रहेगी अच्छी

इसलिए ऐसे करें बचाव –

संक्रमित कुत्ते के बॉडी फ्लूड्स जैसे उल्टी, मल, मूत्र, खून, सीमन, प्लासेंटा आदि को छूने से बचना चाहिए।

अपने कुत्ते का मल हमेशा डिस्पोजेबल दस्ताने पहन कर ही साफ करें।

अपने घर को अच्छे तरीके से डिसइन्फेक्टेंट से साफ करना चाहिए। और घर और इसके आसपास साफ-सफाई रखें।

अपने कुत्ते को छूने के बाद साबुन से हाथ धोना बिकूल न भूलें। अगर आपका कुत्ता आपको चाटे तो उसे रोकें खासकर मुंह के आसपास न आने दें।

अगर आप नया कुत्ता घर ला रहे हैं, तो पहले उसका ब्रुसेला केनिस का टेस्ट करवाएं।

अनजान कुत्तों को छूने से बचें। खासकर अगर आप प्रेग्नेंट हैं या पहले से बीमार हैं।

अपने कुत्ते का समय-समय पर बॉडी टेस्ट कराएं और उसे दूसरे कुत्तों के संपर्क में आने से भी बचाएं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button