मनोरंजन

6 नहीं, इस बार शार्क टैंक इंडिया 3 में नजर आएंगे 12 जज, यहां देखें इस बार क्या है अलग: Shark Tank India Season 3

Shark Tank India Season 3: शो के प्रोमो भी लॉन्च हो चुके हैं। इससे पहले कि शार्क टैंक इंडिया का नया सीजन टेलीविजन पर प्रसारित हो, आइए जानते हैं कि शो कब शुरू हो रहा है। इस सीज़न के नए जज कौन हैं और आप इसे कहां देख सकते हैं?

Shark Tank India Season 3: आप कब और कहां देख सकते हैं शार्क टैंक इंडिया 3, यहां पाएं पूरी जानकारी

Shark Tank India Season 3: सोनी टीवी का लोकप्रिय शो शार्क टैंक इंडिया एक नए सीज़न के साथ वापसी करने जा रहा है। शो में पुराने जजों के साथ नए जज भी नजर आएंगे जो बड़े व्यापारिक सौदों और विचारों को सुनने के लिए तैयार हैं। शो के प्रोमो भी लॉन्च हो चुके हैं। इससे पहले कि शार्क टैंक इंडिया का नया सीजन टेलीविजन पर प्रसारित हो, आइए जानते हैं कि शो कब शुरू हो रहा है। इस सीज़न के नए जज कौन हैं और आप इसे कहां देख सकते हैं?

कब शुरू हो रहा है शार्क टैंक?

शार्क टैंक इंडिया सोनी टीवी पर आने वाला शो है जो 22 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा। आप चाहे तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सोनी लिव पर भी देख सकते है।  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

शो में होंगे इस बार 12 जजेस

शार्क टैंक इंडिया के जजों की बात करें तो इस बार यह अलग होने वाला है क्योंकि इस सीजन में 6 नहीं बल्कि 12 जज उद्यमियों को बिजनेस करने का सही तरीका बताकर उनकी मदद करते नजर आएंगे। जिसमें 6 पुराने (अमन गुप्ता, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपमा मित्तल, पीयूष बंसल, विनीता सिंह) और 6 नए (अजहर इकबाल, दीपिंदर गोयल, वरुण दुआ, रोनी स्क्रूवाला, राधिका गुप्ता और रितेश अग्रवाल) के नाम शामिल हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

Read more:- Top Business Women In India: आइये जानते हैं कौन हैं यह पाँच उद्योगपति महिलाएं जिन पर देश करता है नाज़

कौन हैं शो के जजेस?

जजों के काम के बारे में बात करें, तो वरुण दुआ ACKO जनरल इंश्योरेंस के संस्थापक और सीईओ हैं। अजहर इकबाल इनशॉर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ हैं। दीपिंदर गोयल जौमेटो के संस्थापक और सीईओ हैं। रोनी स्क्रूवाला एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उनके अलावा, रितेश अग्रवाल OYO रूम्स के संस्थापक और सीईओ हैं और राधिका गुप्ता Aditya Birla Capital म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ हैं।

Read more:- Shark Tank India Judges Net worth: अरबों के मालिक है इस टेलीविजन रियलिटी शो के जज

पुराने जजों में अमन गुप्ता boAt के संस्थापक हैं। अमित जैन कार देखो के CEO और संस्थापक हैं। नमिता थापर Emcure Pharmaceuticals की कार्यकारी निदेशक हैं और अनुपम गुप्ता People Group और Shaadi.com के CEO और संस्थापक हैं। पीयूष बंसल Lenskart के CEO और सह-संस्थापक हैं, और विनीता सिंह Sugar Cosmetics की को-संस्थापक और सीईओ हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button