मनोरंजन

Adobe MAX 2023 : साइंटिस्ट ने बनाई अदभूत जादुई ड्रेस, बटन दबाते ही बदल जाती है छह डिजाइनों में

इस डिजिडल ड्रेस को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी अडोबी ने बनाया है। लॉस एंजिल्स में सॉफ्टवेयर कंपनी अडोबी ने प्रोजेक्ट प्रिमरोज के तहत Adobe Max 2023 इवेंट में इस ड्रेस का पर्दापण किया गया है।

Adobe MAX 2023 :  Adobe Max 2023 इवेंट में हुआ डिजिटल ड्रेस का लॉन्च, देखकर लोग रह गए  दंग

इस डिजिडल ड्रेस को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी अडोबी ने बनाया है। लॉस एंजिल्स में सॉफ्टवेयर कंपनी अडोबी ने प्रोजेक्ट प्रिमरोज के तहत Adobe Max 2023 इवेंट में इस ड्रेस का पर्दापण किया गया है।

 कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी अडोबी का नया आविष्कार –

अभी 21वीं सदी में मनुष्य ने आज क्या-क्या उपलब्धि हासिल नहीं कर ली। इंसान समुद्र के तल से लेकर चांद की सतह पर अपनी जगह बना चुका है। यहां तक की टेक्नोलॉजी ने हमारे काम करने के तरीकों को भी बदल चुका है। पहले जिस काम को कई लोग करते थे, अब सिर्फ टेक्नोलॉजी की मदद से ही उस काम को आसानी से किया जा रहा है। वैसे तो एडवांस तकनीक ने हमारे सामने कुछ मुश्किल पैदा कीं तो वहीं कई सारे क्षेत्रों में उससे काफी मदद भी मिली है। इसी बीच अब एक ऐसी डिजिटल ड्रेस बनाई गई, जिसे पहनने के बाद उसे कई अलग-अलग डिजाइनों में सेकेंड्स में बदला जा सकता है।

Read more: Reliance Jio Offer’s On iPhone 15: iPhone 15 खरीदने पर Jio दे रहा ये शानदार ऑफर, जानें क्या होंगे फायदे

अडोबी कंपनी ने ड्रेस की है तैयार –

इस डिजिडल ड्रेस को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी अडोबी ने बना करके तैयार किया है।  लॉस एंजिल्स में सॉफ्टवेयर कंपनी अडोबी ने प्रोजेक्ट प्रिमरोज के तहत Adobe Max 2023 इवेंट में इस ड्रेस का पर्दापण किया गया है। इस  ड्रेस को तैयार करने में कोई आम कपड़े से नहीं तैयार की गई है बल्कि   एक लचीला कपड़े से बनाया गया है। एक ऐसी ड्रेस जो स्क्रीन की तरह पैटर्न और छवियों को  दिखा जा सके। द वर्ज द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, Adobe ने पहले भी इस “स्मार्ट डिस्प्ले फैब्रिक” को हैंडबैग और कैनवास पर डिजाइन किया था। लेकिन अब उन्होंने इसे एक ड्रेस के रूप में भी लॉन्च कर दिया है।

 डिजिटल ड्रेस की खासियत –

डिएर्क ने स्ट्रेपलेस गाउन टाइप ड्रेस को ‘डिजिटल ड्रेस’ नाम दिया है। इस ड्रेस की और भी कई खासियतें हैं। यह अपने डिजाइन की मदद से कपड़ों में जान डाल देती है। उन्होंने ये भी कहा कि इस ड्रेस को पहनने के वाले के मूवमेंट के साथ इसका डिजाइन भी चेंज होता रहता है। यानी इसको पहनने वाला शख्स जिस दिशा में जाएगा, इसका डिजाइन भी उसके साथ बदलता रहता है।

ड्रेस का डिजाइन किस तरह से बदलता है –

क्रिस्टीन डिएर्क ने लोगों को ड्रेस का डिजाइन बदलकर आश्चर्यचकित कर दिया। जब यह ड्रेस अचानक से एक बटन के क्लिक पर डिजाइन बदलने लगती है। यह ड्रेस हर एक सेकेंड में छह अलग-अलग डिजाइन बदलने में सक्षम  है। ड्रेस पर डिजाइन टीवी स्क्रीन पर बदलती इमेजों की तरह दिखता है। ऐसा ड्रेस का डिजाइन बदलते देखकर वहां पर मौजूद लोग दंग रह गए थे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button