चुनाव

Rajya Sabha Election: TMC ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान

पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के लिए जल्द ही राज्यसभा चुनाव होने हैं, इसी के मद्देनजर टीएमसी ने आज अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

Rajya Sabha Election:  जानें किसे मिला टिकट, दो नए चेहरे हुए शामिल

Rajya Sabha Election: पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के लिए जल्द ही राज्यसभा चुनाव होने हैं, इसी के मद्देनजर टीएमसी ने आज अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। ऐसे में ममता बनर्जी ने पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ’ब्रायन समेत 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल से उच्च सदन में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य ओ’ब्रायन, सेन, राय, सुष्मिता देव और शांता छेत्री का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। बता दें, चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इसमें पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की 3 और गोवा के एक सीट के लिए 24 जुलाई को मतदान होगा।

 दो नए चेहरे हुए शामिल

बता दें, इस बार टीएमसी पार्टी ने शांता छेत्री और सुष्मिता देव की जगह राज्यसभा चुनाव के लिए समीरुल इस्लाम और प्रकाश चिक बड़ाईक को टिकट दिया है। समीरुल इस्लाम बांग्ला सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता है। वहीं, प्रकाश चिक बड़ाईक अलीपुरद्वार जिले के तृणमूल अध्यक्ष हैं।

Read more: Karnataka Budget 2023: सिद्धारमैया सरकार ने 5 योजनाओं के लिए 52,000 करोड़ रुपए खर्च करने का किया ऐलान

“टीएमसी की स्थायी विरासत को बरकरार रखें”

टीएमसी ने सोमवार को सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘‘हमें आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए डेरेक ओ’ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’

Read more: Manipur Violence: मणिपुर हिंसा भड़काने में आग में घी डालने का काम कर रहा चीन, ड्रूग माफिया करवा रहे हथियार मुहैया

उसने कहा, ‘‘हम कामना करते हैं कि वे लोगों की समर्पित भाव से सेवा करने के अपने संकल्प पर कायम रहें और प्रत्येक भारतीय के अधिकारों की वकालत करने और उनके लिए अदम्य भावना की तृणमूल कांग्रेस की स्थायी विरासत को बरकरार रखें। हम सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button