भारत

APJ Abdul Kalam Death Anniversary: कौन थे डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, जाने उनकी रचनाओं के बारे में

एपीजे अब्दुल कलाम अपनी योग्यता और अपनी महान बातों के लिए जाने जाते थे. उनके मुंह से निकला हर शब्द युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उनकी कही बातों का अगर जीवन में अमल कर लिया जाए तो हम अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

APJ Abdul Kalam Death Anniversary: डॉक्टर कलाम के ये अनमोल विचार, जीवन में सफल होने के लिए करेंगे प्रेरित

APJ Abdul Kalam Death Anniversary: एपीजे अब्दुल कलाम अपनी योग्यता और अपनी महान बातों के लिए जाने जाते थे उनके मुंह से निकला हर शब्द युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उनकी कही बातों का अगर जीवन में अमल कर लिया जाए तो हम अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय वैज्ञानिक, अभियंता और राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम नामक गांव में जन्म लिया था और 27 जुलाई, 2015 को मेघालय के शिलांग शहर में उनकी मृत्यु हो गई थी। महान वैज्ञानिक, विचारक, शिक्षक और देश के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की 27 जुलाई 2023, को आठवी पुण्यतिथि है। उनका पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम है। दुनियाभर में ‘मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से मशहूर डॉक्टर कलाम भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके आदर्शों से भरा जीवन आज भी हर किसी को प्रेरित करता हैं।

डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की रचनाएं:-

आग के पंख (“Wings of Fire”) : यह उनकी आत्मकथा है, जिसमें उन्होंने अपने जीवन की कहानी, संघर्ष, और सफलता के पीछे के उत्साहवर्धक कहानियां साझा की हैं।

इंडिया 2020: न्यू मिलेनियम के लिए एक दृष्टिकोन (“India 2020: A Vision for the New Millennium”) : इस पुस्तक में डॉ. कलाम ने भारत के विकास और समृद्धि के लिए अपने सपने और दृष्टिकोन को साझा किया है।

इग्नाइटेड माइंड्स: अनलीशिंग द पॉवर विदिन इंडिया (“Ignited Minds: Unleashing the Power Within India”): इस किताब में उन्होंने भारत के युवा शक्ति में छुपे प्रतिबंधों को दूर करने के लिए अपने विचारों को प्रस्तुत किया है।

माय जर्नी: ट्रांसफॉर्मिंग ड्रीम्स इंटू ऐक्शंस (“My Journey: Transforming Dreams into Actions”): यह उनकी दूसरी आत्मकथा है, जिसमें उन्होंने अपने विभिन्न अनुभवों और संघर्षों को साझा किया है।

Read more: जाने क्यों अब्दुल कलाम के जन्मदन पर मनाया जाता है विश्व  छात्र  दिवस, साथ  ही  जाने  उनका ऐतिहासिक योगदान

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार:-

“सपने वो नहीं जो हम सोने के बाद देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते।”

“शिक्षा देने वाले बहुत लोग होते हैं, लेकिन जीवन को बदलने वाले शिक्षक हमेशा याद रहते हैं।”

“सफलता की कुंजी संघर्ष है। सफलता की कुंजी कठिनाइयों को पार करना है।”

“जिंदगी में अगर कुछ बनना है तो दिल से बनिए, दिमाग से नहीं।”

“जितनी भी सफलता मिले, उसे अपने सर पर मत चढ़ाना, बल्कि उसे अपने पैरों तले रखें और मेहनत से उसे बढ़ावा देना।”

“जब सपने और मंजिल के बीच में संघर्ष हो, तो हमेशा सपने को चुनें।”

“जिंदगी की सबसे बड़ी सिख यह है कि आपको हमेशा अपनी यात्रा पर जुटना होगा, चाहे रास्ते में आने वाली चुनौतियां जितनी भी भयानक क्यों न हों।”

“एक काबिल इंसान वो होता है, जो सफलता के शिखर छुए तो भी गर्व के साथ झुकता है, और जब असफलता के गहराईयों में गिरता है, तो भी साहस से उठता है।”

“अगर सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।”

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button