चुनाव

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में कांग्रेस का नया खेल- निर्दलीयों को बनाया कैंडिडेट देखें लिस्ट

कांग्रेस ने अब तक 76 प्रत्याशियों की 2 लिस्ट जारी की है जिसमे से 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची मे 5 निर्दलीय विधायकों को प्रत्याशी बनाया है ऐसे में निर्दलीयों को पार्टी सिंबल देने को कांग्रेस का स्मार्ट मूव बताया जा रहा है।

Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने आखिर क्यों दिया निर्दलीयों को टिकट?


Rajasthan Assembly Elections 2023:  राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अब तक 76 प्रत्याशियों की 2 लिस्ट जारी की है। इन 76 प्रत्याशियों में से 66 कैंडिडेट्स वही हैं जो पिछले चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे। ऐसे में यह स्पस्ट है की 68 सीटों पर यानी लगभग 90 फीसदी सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी ही नहीं बदले हैं। इसका मतलब साफ़ है की कांग्रेस के कराए गए सर्वे और ‘कर्नाटक फॉर्मूले’ वाला दांव अब ऐसे में फेल होता दिख रहा।

कांग्रेस की दूसरी सूची के कुछ मुख्य नाम

1. सांचौर से राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई को टिकट
2. रामगढ़ से विधायक सफिया की जगह पति जुबेर खान को टिकट
3. सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा को टिकट
4. सोजत से गहलोत के करीबी निरंजन आर्य को टिकट
5. रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी को नोखा से टिकट
6. सूरतगढ से हनुमान मील की जगह गहलोत के करीबी डूंगरराम गेदर को टिकट

Read more:-MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी, 92 नामों का हुआ एलान

पांच निर्दलीय विधायकों को भी टिकट

1.  सिरोही से संयम लोढ़ा
2. महुवा से ओपी हुड़ला
3. दूदू से बाबूलाल नागर
4. बस्सी से लक्ष्मण मीणा
5. मारवाड़ जंक्शन से खुशवीर जोजावर

निर्दलीयों को पार्टी सिंबल देना कांग्रेस का स्मार्ट मूव?

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को जिन 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की है। उनमे 5 निर्दलीय विधायकों को प्रत्याशी बनाया गया है। गौर करने वाली बात ये है की ये वो सीटें हैं जहां इन्हीं निर्दलीयों ने कांग्रेस को बुरी तरह हराया था। याद दिला दे की 5 में से 4 सीटों पर तो पार्टी की जामनत ज़ब्त हो गई थी। लेकिन अब निर्दलीयों को पार्टी सिंबल देने को कांग्रेस का स्मार्ट मूव बताया जा रहा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button