चुनाव

MP Election 2023: चुनाव से पहले छुट्टी के लिए शुरू हुई बहानेबाजी, एक सप्ताह में आए इतने आवेदन

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हुए अभी महज तीन दिन ही हुए हैं और चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए कर्मचारियों की बहानेबाजी शुरू हो गई है। कोई गंभीर बीमारी के चलते छुट्टी मांग रहा है तो किसी ने बच्चों को संभालने में आ रही दिक्कत का हवाला देकर अवकाश का आवेदन दिया है।

MP Election 2023: चुनाव की ड्यूटी से बचने के लिए लोग मांग रहे छुट्टी, लगातार आ रहे हैं इतने आवेदन


MP Election 2023: आपको बता दें कि कलेक्ट्रेट के एनआइसी कार्यालय में कर्मचारियों के आवेदन देने का सिलसिला जारी है। आवेदन शाखा में सबसे अधिक आवेदन महिला कर्मचारियों ने दिए हैं। ज्यादातर महिलाओं ने मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन दिया है। वहीं पुरुषों में किसी ने बीपी तो किसी ने शुगर की समस्या बताई है तो कोई किडनी के आपरेशन के लिए छुट्टी मांग रहा है। आवेदन जमा करने का सिलसिला एक सप्ताह से जारी है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि 18, 19 और 20 अक्टूबर को चुनाव की ट्रेनिंग के बाद कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी तय होने पर अवकाश के आवेदनों की संख्या बढ़ सकती है।

लगातार आ रहे हैं छुट्टी के लिए आवेदन

खंडवा जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लगातार छुट्टी के लिए आवेदन आ रहे हैं। जिन्होंने बीमारी होने पर छुट्टी मांगी है उनके आवेदनों में मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किए गए चिकित्सकीय प्रमाण पत्र भी लगाए हैं। फिलहाल आवेदनों की जांच की जा रही है। उन्हीं कर्मचारियों को अवकाश दिया जाएगा, जिनकी समस्या वाजिब मालूम होगी।

चुनाव की ड्यूटी से बचने के लिए लोग मांग रहे छुट्टी

ज्यादातर महिलाओं ने मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन दिया है। वहीं पुरुषों में किसी ने बीपी तो किसी ने शुगर की समस्या बताई है। वहीं, किसी ने किडनी के ऑपरेशन के लिए छुट्टी मांगी है। मिली जानकारी के अनुसार छुट्टी लेने के लिए आवेदन जमा करने का सिलसिला लगभग एक सप्ताह से जारी है।

Read More:Rajasthan Election 2023: जानिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

इलेक्शन ड्यूटी नहीं करने का ये है वजह

कई बार शासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी ऐसी जगह लगाई जाती है, जो दूर दराज के होते हैं और जहां पर मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव होता है, जैसे की भोजन इत्यादि की व्यवस्था या फिर सोने की व्यवस्था या फिर नित्य कर्म के लिए समुचित व्यवस्था न होना भी इसका एक कारण माना जाता है, वहीं अधिक उम्र होने की वजह से या अकेली महिला होने की वजह से भी चुनाव ड्यूटी से कर्मचारी बचते रहे हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button