भारत

Hindi News Today: शाह रुख खान ने लिया फिल्म से ब्रेक, इस वजह से शूटिंग नहीं करेंगे किंग खान

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े विवादित जमीन के मामले में रांची के सदर थाने में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस की ओर से की गई छेड़छाड़ को हाईकोर्ट ने गंभीर प्रकृति का माना है और इसमें शामिल पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

Hindi News Today: दिल्‍ली-NCR में आज चलेगी धूल भरी आंधी, जमीन मामले में कठघरे में रांची पुलिस


Hindi News Today:शिव सेना ( यूबीटी ) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने बीजेपी पार्टी के हिंदुत्व को गौमूत्रधारी और अपनी पार्टी के हिंदुत्व को सुधारवादी बताया। उनकी ये टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हिंदुत्व विचारधारा को लेकर शिवसेना (यूबीटी) पर हमला करने के तुरंत बाद आई है।

शाह रुख खान क्यों ले रहे ब्रेक?

शाह रुख खान अब थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं। उनका कहना है कि पिछले कुछ समय से लगातार काम कर रहे थे, लेकिन इस वक्त वह अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL Team KKR) को सपोर्ट करना चाहते हैं। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए शाह रुख ने कहा- मुझे लगता है कि मैं थोड़ा रेस्ट कर सकता हूं। तीन फिल्में कर चुका हैं। इसमें काफी फिजिकल वर्क लगा है। इसलिए मैंने कहा कि मैं थोड़े समय के लिए छुट्टी लूंगा। मैंने पूरे टीम से कह दिया है कि मैं मैच (IPL Cricket Match) देखने के लिए जाऊंगा।

जमीन मामले में कठघरे में रांची पुलिस

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े विवादित जमीन के मामले में रांची के सदर थाने में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस की ओर से की गई छेड़छाड़ को हाईकोर्ट ने गंभीर प्रकृति का माना है और इसमें शामिल पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

दिल्‍ली-NCR में आज चलेगी धूल भरी आंधी

दिल्‍ली-एनसीआर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं तेज हवा आंधी या धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है। आज दिल्‍ली का न्‍यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। अगले चार दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। अगले दो दिन तेज सतही हवा चलने का अनुमान है। 7 और 8 मई को आंश‍िक बादल छाए रहेंगे।

सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कर सकता है विचार

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मनी लॉड्रिंग के आरोप में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए थोड़ी राहत की खबर है। सुप्रीम कोर्ट चुनाव के मद्देनजर उनकी अंतरिम जमानत पर विचार कर सकता है। शुक्रवार को कोर्ट ने इसके संकेत दिए। कोर्ट ने ईडी की ओर से बहस कर रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से कहा लगता है अभी मामले की बहस पूरी होने में समय लगेगा।

वाट्सएप का गलत उपयोग किया तो होगी कार्रवाई

मेटा के स्वामित्व वाले वाट्सएप एप ने कहा है कि उसने मार्च में भारत में 79 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कार्रवाई एक से 31 मार्च के बीच की गई है। वहीं इस बीच मैसेजिंग प्लेटफार्म को मार्च में देश भर से 12782 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं और इनमें से 11 पर कार्रवाई की गई।

Read More: Startup India: पिछले 10 वर्षों में स्टार्टअप्स की संख्या में हुई भारी वृद्धि, जानिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने क्या कहा

भारत-मालदीव ने भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी की समीक्षा की

भारत और मालदीव ने शुक्रवार को द्वीप देश से भारतीय सैन्यकर्मियों को बदलने की चल रही प्रक्रिया की समीक्षा की। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपने देश से भारतीय सैनिकों की वापसी के लिए 10 मई की समय सीमा तय की है। भारत हिंद महासागर में स्थित द्वीपसमूह में तीन विमानन प्लेटफॉर्मों का संचालन कर रहे कुछ सैन्यकर्मियों को पहले ही वापस बुला चुका है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button