MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी, 92 नामों का हुआ एलान
मध्य प्रदेश में आज बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इसमें 92 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। इससे पहले बीजेपी ने मध्य प्रदेश में पिछली चार सूचियों में 136 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है। वहीं बाकी 94 नामों में से पार्टी ने 92 नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने 92 नामों को फाइनल किया था जिसके बाद आज लिस्ट जारी कर दी गई।
MP Election 2023: आज जारी हुई पांचवीं लिस्ट, भाजपा में शामिल होने वाले इन नेताओं को मिला टिकट
MP Election 2023: बीजेपी ने अपनी इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम घोषित किए हैं। बीजेपी ने शिवपुरी विधानसभा सीट से यशोधरा राजे सिंधिया का टिकट काट कर देवेंद्र जैन को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि यशोधरा उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देकर पहले ही साफ कर चुकी थीं कि वो इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को यहां से टिकट दिया जाएगा, लेकिन बीजेपी की लिस्ट ने इन कयासों को दूर कर दिया है। शिवपुरी से बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट नहीं देकर देवेंद्र जैन को अपना प्रत्याशी बनाया है।
आज जारी हुई लिस्ट
भाजपा के 92 प्रत्याशियों में सामान्य के 30, अन्य पिछड़ा वर्ग के 29, अनुसूचित जाति के 16 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 17 प्रत्याशी हैं। वहीं, अब तक घोषित 228 प्रत्याशियों में सामान्य के 78, अन्य पिछड़ा वर्ग के 69, अनुसूचित जाति के 34 और अनुसूचित जनजाति के 47 प्रत्याशी हैं। इसमें 28 महिला और 200 पुरुष उम्मीदवार हैं।
BJP releases a list of 92 candidates for the Madhya Pradesh elections pic.twitter.com/7Zp2raGBPU
— ANI (@ANI) October 21, 2023
भाजपा में शामिल होने वाले इन नेताओं को टिकट
भाजपा ने कांग्रेस विधायक सचिन बिरला को बड़वाह से टिकट दिया है। वहीं, निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को बालाघाट के वारासिवनी और कांग्रेस से भाजपा कुछ दिन पहले शामिल होने वाले श्रीनिवास तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी को त्योंथर से प्रत्याशी बनाया है। आगर की सुसनेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम सिंह राणा को टिकट दिया गया है। बिजावर से सपा विधायक राजेश शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है। शुक्ला एक साल पहले भाजपा में शामिल हो गए थे।
अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे का भी टिकट कटा
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा को टिकट नहीं मिला है। मिश्रा ग्वालियर दक्षिण सीट से दावेदारी कर रहे थे। पूर्व वित्तीय जयंत मलैया को टिकट दिया गया है।
तीन पूर्व सांसद को भी टिकट
भाजपा ने पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय को ऑलोट से प्रत्याशी बनाया है। साथ ही राज्यसभा की पूर्व सदस्य संपतिया उईके को मंडला से चुनाव में उतारा है। इसके अलावा पूर्व सांसद माया सिंह को ग्वालियर पूर्व से प्रत्याशी बनाया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com