एजुकेशन

बिजनेस वर्ल्ड की जरूरतों को पूरा करता है जयपुरिया संस्थान, 35 फीसदी से अधिक छात्रों की हुई भर्ती: New Courses

हाल के प्लेसमेंट सीजन को देखें तो यह पता चलता है कि Jaipuria के छात्रों ने प्रमुख रिसर्च और कंसल्टिंग फर्म में अपनी योग्यता दिखाई है और प्लेसमेंट प्राप्त किया है।

New Courses: जयपुरिया का प्लेसमेंट में शानदार रिकॉर्ड,  कई न्यू-ऐज कोर्स ऑफर करती है संस्थान


New Courses: तेजी से विकसित हो रहे टेक्नोलॉजी के परिदृश्य में खुद को नौकरियों के लिए तैयार करना जरूरी है। जिससे उद्योगों की बढ़ती और जरूरी मांगों को पूरा किया जा सके। आज कंपनी के हर विभाग जैसे ऑपरेशन मैनेजमेंट, कंसल्टिंग, मार्केटिंग और सेल्स, फाइनेंस और अकाउंटिंग, एचआर, टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट आदि में तकनीक के साथ चलने वाले MBA प्रोफेशनल्स की भारी जरूरत महसूस हो रही है, जो ग्रोथ के लिए डेटा के साथ बेहतर समाधान प्रदान कर सकें।

मैनेजमेंट क्वालिफिकेशन का होना अनिवार्य

इसे देखते हुए जॉब कर रहे नौकरीपेशा या ग्रेजुएट्स के पास मैनेजमेंट क्वालिफिकेशन का होना अनिवार्य है। Jaipuria Institute of Management अपने न्यू-ऐज कोर्स के साथ छात्रों को न केवल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण दे रहा है, बल्कि विश्व की कई बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट भी प्रदान कर रहा है।

Jaipuria का प्लेसमेंट में शानदार रिकॉर्ड

Jaipuria Institute of Management केवल करिकुलम इनोवेशन तक सीमित नहीं है। विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता इसके व्यापक प्लेसमेंट में नजर आती है। आज प्लेसमेंट अवसर प्रदान करने में यह कई संस्थानों से आगे निकल चुका है। इसके लिए यह संस्थान उद्योग जगत के लीडर्स के साथ सहयोग करता है, जिससे छात्रों को ऐसा रोल मिल सके, जो उनके करियर की आकांक्षाओं के अनुरूप हो।

We’re now on WhatsApp. Click to join

प्लेसमेंट में ये मशहूर कंपनी है शामिल

हाल के प्लेसमेंट सीजन को देखें तो यह पता चलता है कि Jaipuria के छात्रों ने प्रमुख रिसर्च और कंसल्टिंग फर्म में अपनी योग्यता दिखाई है और प्लेसमेंट प्राप्त किया है। इसमें Accenture, Genpact, Evalueserve, S&P Global, Boston Analytics, PWC, Deloitte और KPMG जैसे फर्म शामिल हैं।

जयपुरिया के 35 फीसदी से अधिक छात्रों की हुई भर्ती

इन कंपनियों में जयपुरिया के 35 फीसदी से अधिक छात्रों की भर्ती की गई है, विशेष रूप से कंसल्टिंग, IT और ITES डोमेन में। संस्थान के ग्रेजुएट्स ने स्पेंड एनालिटिक्स, ऑपरेशन, सप्लाई चेन, HR, रिसर्च, साइबर सुरक्षा, AI, मशीन लर्निंग और अन्य क्षेत्रों में सफलतापूर्वक प्रतिष्ठित स्थान हासिल किए हैं।

बिजनेस वर्ल्ड की जरूरतों को पूरा करना

Jaipuria Institute of Management ने समय के साथ-साथ ऑटोमेशन, ग्लोबलाइजेशन और तकनीक के उभरते प्रभाव को स्वीकारा है और उसके मुताबिक MBA छात्रों के लिए आधुनिक कोर्स तैयार किए हैं, ताकि छात्र भविष्य की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार कर सकें।

ये संस्थान कई न्यू-ऐज कोर्स ऑफर करती है

भारत का यह श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान कई न्यू-ऐज कोर्स ऑफर करता है। इसमें बिजनेस एनालिटिक्स, डेटा एनालिटिक्स, डिजाइन थिंकिंग, डेटा माइनिंग, बिजनेस सिमुलेशन, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल हैं। ये ऐसे कोर्स हैं, जिसमें छात्र स्किलफुल होने के बाद बिजनेस वर्ल्ड की आज की प्रोफेशनल जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।

read more : 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद बन सकते हैं वकील, जानें स्टेप बाय स्टेप क्या है इसका प्रोसेस : How to Become an Advocate

कोर्स में टेक्नोलॉजी का इंटीग्रेशन

एक चीज जो Jaipuria को बाकी बी-स्कूल से अलग करती है, वह है इसके विभिन्न कोर्स में टेक्नोलॉजी का इंटीग्रेशन। उदाहरण के लिए “Marketing with Artificial Intelligence for Non-Coders।” आपको बता दें कि “यह पाठ्यक्रम AI को मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में इंटीग्रेट करके उन व्यक्तियों की जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित है, जिनके पास कोडिंग का बैकग्राउंड नहीं है।”

संस्थान के रैंकिंग में लगातार सुधार

Jaipuria Institute of Management हमेशा से ही बेहतर काम करने में विश्वास करता है। इसी प्रतिबद्धता की वजह से लगातार इसकी रैंकिंग में सुधार हो रहा है। इसके सभी चार कैंपस – लखनऊ, नोएडा, जयपुर और इंदौर ने 2023 में नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क के अनुसार भारत के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में स्थान हासिल किया है। जयपुरिया नोएडा 47वें, जयपुरिया जयपुर 80वें, जयपुरिया लखनऊ 92वें स्थान पर हैं, जबकि जयपुरिया इंदौर 101-125 रैंक बैंड में है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button