एजुकेशन

पूरे देश में नीट-2 की परीक्षा निष्पक्ष तरीके से हुई है : सीबीएसई

सीबीएसई ने नीट-2 के प्रश्नपत्र लीक होने की खबर को ‘‘झूठ’’ बताकर खारिज कर दिया है और सीबीएसई ने कहा है कि पूरे देश में नीट-2 की परीक्षा निष्पक्ष तरीके से हुई है।

सीबीएसई ने एक बयान में यह जानकारी साझा की है कि, उत्तराखंड पुलिस द्वारा नकल कर रहे लोगों के पास से जब्त की गयी सामग्री सीबीएसई को मुहैया करायी गयी है। सीबीएसई बोर्ड ने उस सामग्री को नीट-2 के प्रश्नपत्र के साथ मिलाया है, जिसमें पाया गया है कि सामग्री प्रश्नपत्र से पूरी तरह अलग है। यह कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा अभ्यर्थियों को झूठे वादों में फंसाने का प्रयास था।

4567644645

बोर्ड ने यह भी कहा कि इस बात को इसलिए दोहराया जा रहा है कि किसी भी प्रश्नपत्र के लीक होने संबंधी खबरें अलग और तथ्यों से परे हैं।

आपको बता दें, नीट की फेज1 और 2 का संयुक्त परिणाम 17 अगस्त को घोषित किया जाएगा। काउंसलिंग सेशन 18 अगस्त से 30 सितंबर तक चलने की उम्मीद की जा रही है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button