एजुकेशन
आज रात जारी होगी डीयू की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट
![आज रात जारी होगी डीयू की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट 1 आज रात जारी होगी डीयू की दूसरी कट- ऑफ लिस्ट](https://i0.wp.com/hindi.oneworldnews.com/wp-content/uploads/2016/07/M_Id_399987_DU_Admission.jpg?resize=660%2C400&ssl=1)
आज रात दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॅालेज दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगें। सभी छात्र डीयू की वेबसाइट http://du.ac.in/du/ पर जा कर देख सकतें है। मंगलवार को दाखिले शुरू हो जाएंगे और दाखिले के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा।
जिस छात्र का पहली कट-ऑफ में नाम नहीं आया है और डीयू में एडमिशन नही हो पाया है। वो छात्र निराश ना हों, उन सभी छात्र को दूसरी कट-ऑफ लिस्ट में नाम आने और एडमिशन का अवसर मिलेगा।
खबरों की माने तो दूसरी में कट-ऑफ ज्यादा कमी आने की उम्मीद नहीं है।
आप को बता दें, डीयू ने अपनी पहली कट-ऑफ लिस्ट 29 जून को जारी की थी और रामजस कॅालेज कट- ऑफ 99.25 तक पहुंच गई थी।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at