एजुकेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय के जेएटी 2016 के परिमाण घोषित

दिल्ली विश्वविद्यालय ने जेएटी 2016 के परिमाण घोषित कर दिए हैं। छात्र अपने ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट के परिमाण दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.du.ac.in/du पर जा कर देख सकते है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के जेएटी 2016 के परिमाण घोषित

कैसे देखें रिजल्ट आइए जानें…

पहले वेबसाइट http://www.du.ac.in/du पर जाएं, वेबसाइट खुलने के बाद आपको दाहिनी तरफ Results of BMS/B.A.(H) Business Economics/BBA(FIA) लिंक होगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट देख सकते है।

आप को बता दें, यह परीक्षा 20 जून, 2016 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग 20 से 21 हजार छात्र बैठे थे। जो छात्र इस लिखित परीक्षा में पास हुए है उन्हें अब जीडी/ पर्सनल इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा।

जेएटी 2016 के रिजल्ट के साथ डीयू की एप्लाइड सोशल साइंस और ह्यूमेनिटीज की फैकल्टी ने जीडी और पाई का शेड्यूल भी जारी कर दिया है और यह 5 जुलाई से 10 जुलाई के बीच कालकाजी में स्थित रामानुजन कॉलेज में होंगे। रिपोर्टिंग टाइम हर उम्मीदवार को रिजल्ट लिस्ट में दे दिया गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion?
Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button