एजुकेशनलाइफस्टाइल

Skill VS Degree : स्किल पर दे ध्यान डिग्री पर नहीं

कैसे कर सकते है आप अपने स्किल्स को पॉलिश


ज्यादातर बच्चे स्किल्स पर नहीं डिग्री पर ज्यादा ध्यान देते है इसकी ख़ास वजह है फॅमिली का प्रेशर. सभी माँ बाप चाहते है की उनका बच्चा अच्छे से पढ़े और अच्छे मार्क्स लेकर आये ताकि अच्छे स्कूल या कॉलेज में ऐडमिशन ले सके लेकिन वो ये भूल जाते है की वो रट के अच्छे नंबर ला सकते है लेकिन वो चीज़े हमेशा याद नहीं रहती है इसीलिए सबसे पहले अपने स्किल्स को पॉलिश करना बहुत ज़रूरी है.

Skill VS Degree
Skill VS Degree

समय लेकिन अब धीरे- धीरे बदल रहा है , एक जमाना था जब सक्सेस को  पाने के लिये महज एक डिग्री की जरुरत पड़ती थी और ग्रेजुएट होते ही डिग्री दिखाकर नौकरी मिल जाती थी पर आज जमाना बहुत बदल चुका है। आज किसी अच्छे कॉलेज से ऊँची डिग्री लेने के बाद भी यह नहीं कहा  जा सकता कि आप अपने पसंद की फील्ड में काम कर पाएंगे या नहीं.

Also Read: अब कॉमर्स के लिए मैथ्स लेना है कंपल्सरी 

ये आपको समझना बहुत जरुरी है की आपको अपने अंदर की स्किल्स को पॉलिश करना जरुरी है तभी काररीएर में आगे ग्रोथ कर पाओगे फिर चाहे आपने कोई भी फील्ड क्यों न चुना हो? सबके लिए डिग्री या नंबर नहीं टेलेंट देखा जाता है की वो उस काम को कितने अच्छे से कर पाते है.

स्किलस को पोलिश करने के लिए आपको प्रक्टिकल को समझना पढ़ेगा क्यूंकि थ्योरी इतने अच्छे से समझ नहीं आती जैसे अगर आप मॉसकॉम कोर्स कर रहे है और उस कोर्स  में आप बस थ्योरी पढ़ेंगे तो आपको कुछ भी समझ नहीं आयगा जब तक उन चीजों को खुद नही करेंगे चाहे वो एंकरिंग हो या रिपोर्टिंग आपको सब लाइव फील्ड पर करना ही पड़ेगा.

इसलिए बेहतर है की आप अब रटना छोड़ दे और डिग्री पर कम स्किल्स पर ज्यादा फोकस करे तभी करियर में ग्रोथ कर पाएंगे.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

 

 

Back to top button