एजुकेशन

CBSE Exam Date Sheet 2024: सीबीएसई बोर्ड की 10वी 12वी की डेट शीट हुई जारी

सीबीएसई ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुकी है।

CBSE Exam Date Sheet 2024: इस दिन से होगी परीक्षा, जाने डिटेल्स 

CBSE Exam Date Sheet 2024: सीबीएसई ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुकी है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2024 बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 को शुरू होगी और 10 अप्रैल, 2024 को समाप्त होंगी। जो भी छात्र बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam) के लिए शामिल हो रहे हैं, वे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट (CBSE Board Exam 2024 Date Sheet) चेक कर सकते हैं। परीक्षा की अवधि लगभग 55 दिनों की होगी।

परीक्षा कार्यक्रम 

कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च, 2024 तक आयोजित होने की संभावना है। वहीं, कक्षा 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 अप्रैल, 2024 तक निर्धारित हैं। छात्रों के लिए यह ध्यान रखना जरूरी है इन तिथियों और इसके अनुसार ही अपनी तैयारी की योजना बनाएं।

इसके अतिरिक्त, दोनों कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं अस्थायी रूप से 2 जनवरी से 14 फरवरी, 2024 तक होने वाली हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है और पर्याप्त तैयारी की आवश्यकता होती है, इसलिए छात्रों को इस समय सीमा का ध्यान रखना चाहिए।

Read more: UPSC CSE 2023: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के लिए DAF 1 फॉर्म हुआ जारी

साल 2023 का बोर्ड रिजल्ट

इस साल कक्षा 10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12 प्रतिशत रहा था, जबकि कक्षा 12वीं का 87.33 प्रतिशत दर्ज किया गया।

सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए कुल 16,96,770 छात्रों ने पंजीकरण कराया और कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए 21,86,940 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button