एजुकेशनलाइफस्टाइल

इन सभी कि वजह से पूरा हो पाया कनिष्क कटारिया का सपना

जाने कौन है कनिष्क कटारिया?


कहते है हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है. जी हाँ, ऐसा ही सफर कुछ कनिष्क कटारिया का भी रहा है.कनिष्क की मेहनत तो रही ही है साथ ही उनके पीछे उनके माता पिता और उनकी गर्लफ्रेंड का भी हाथ रहा है जिसकी वजह से कनिष्क का यह सफर आसान और सफल रहा है.

जाने कनिष्क कटारिया से जुड़ी यह कुछ अहम बातें

कनिष्क कटारिया वैसे राजस्थान के रहने वाले है. कनिष्क के पिता भी एक आईएएस अधिकारी है जो राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक हैं .आईएएस बनने से पहले कनिष्क ने दिल्ली के आई.आई टी से  पढ़ाई की है.

कनिष्क ने अपनी आई.आई.टी से पढ़ाई पूरी करने के बाद एक साल इसी फील्ड में  नौकरी भी की. कनिष्क ने  एक अच्छी नौकरी और  एक  करोड़ के पैकेज को ठुकरा कर आईएएस बनने  के बारे मे सोचा जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा भी दी.

कनिष्क के पिता भी एक आईएएस अधिकारी है उन्हें देश के प्रति काम करता देख कनिष्क की भी चाह थी  की वो भी भारत की विकास गाथा का हिस्सा  बने. वह भी अपने देश के प्रति कुछ करना चाहते थे. वही इस यूपीएससी की परीक्षा देकर और पहले  ही प्रयास में पूरे भारत  में रैंक 1  पर आकर कनिष्क ने साफ़ कर दिया की अगर आपकी मेहनत में शिद्दत है और परिवार का साथ है तो आप कोई भी मुकाम छू  सकते है.

आज कनिष्क जिस मुकाम पर पहुंचे उन्होंने उन सबका श्रेय अपने माता- पिता को तो दिया ही साथ ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को भी इस सफलता  का श्रेय  दिया . दुनिया में ऐसा शायद पहली बार ही देखा गया होगा जब किसी ने अपनी सफलता  का श्रेय अपने माता- पिता के साथ अपनी गर्लफ्रेंड को भी दिया है. ल इन सभी के समर्थन  से कनिष्क का यह सपना पूरा हो पाया.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button